Move to Jagran APP

Mahua Moitra Trolled: अपने महंगे बैग को लेकर ट्रोल हुईं महुआ मोइत्रा ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब

Mahua Moitra Trolled मां काली पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा अब अपने बैग को लेकर निशाने पर है। सदन में महंगाई पर बहस के दौरान उन्हें अपने लाखों का बैग छिपाते जैसे ही देखा गया वैसे ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

By Aditi ChoudharyEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2022 06:27 PM (IST)
Hero Image
महंगे बैग को लेकर ट्रोल हुईं सांसद महुआ मोइत्रा
कोलकाता, जागरण डिजिटल डेस्क। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा हर बार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वह अपने बैग को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। अपने महंगे बैग को लेकर ट्रोल हुईं सांसद मोइत्रा ने अब इसका जवाब भी बेहद अनोखे ढंग से दे डाला है।

बात दरअसल लोकसभा में महंगाई पर हो रही चर्चा के दौरान की है। यह तो ज्ञात है कि पिछले कुछ दिनों से देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रही है। इसी क्रम में सोमवार को जब लोकसभा में महंगाई और मूल्य वृ़िद्ध पर तृणमूल की काकोली घोष दस्तीदार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थीं, उसी समय महुआ अपना कीमती बैग छिपाती नजर आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि यह लुइ वुइटन ब्रांड का बैग है जिसकी कीमत डेढ़ लाख के आसपास की है। महुआ का यह वीडियो क्लिप जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।

भाजपा प्रवक्ता ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मूल्य वृद्धि पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा अपना महंगा बैग छिपा रही हैं। ढोंग का अगर कोई चेहरा है तो वो यही है। टीएमसी एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार में यकीन करती है, जो वैट में कटौती न करने के बावजूद भी मूल्य वृद्धि पर बात करती है और यूपीए के साथ गठबंधन कर मुद्रास्फीति को दस फीसदी से अधिक के स्तर पर लेकर जाती है।

अब महुआ ने भी इस पर अपना जवाब दे डाला है। उन्होंने इसी बैग के साथ अपनी कई तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया है जिसमें वह कभी बैग को हाथ में लेकर चलते तो कभी इसे फर्श पर रखकर बैठी नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, झोला लेकर आए थे, झोला लेकर जाएंगे। झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है।

मालूम हो कि लुइ वुइइन एक फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड है जिसकी स्थापना 1854 में हुई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।