Kolkata News: ममता बनर्जी ने किया सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान, तारीफ में कही ये बात
Kolkata News बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट ( बीजीबीएस ) के मंच से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा- सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 21 Nov 2023 06:41 PM (IST)
राज्य ब्यूरो ,कोलकाता। Sourav Ganguly, Brand ambassador of Bengal: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के मंच से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक बीजीबीएस के सातवें संस्करण के शुभारंभ के मौके पर यहां जुटे देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में ममता ने इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा- सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं।
#WATCH कोलकाता: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं..." pic.twitter.com/8yAgw0V3ca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
इससे पहले अभिनेता शाहरूख खान थे बंगाल के ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि इससे पहले काफी वर्षों से बालीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरूख खान बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि शाहरुख पिछले कुछ सालों से ब्रांड एंबेसडर के रूप में सक्रिय नहीं थे। इसके बाद अब ममता ने सौरव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।यह भी पढ़ें-Bengal: अल्पसंख्यकों को तुष्ट करने वाली छवि बदलने की कोशिश में CM ममता, पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर का हो रहा निर्माणयह भी पढ़ें- Bengal: नीले रंग की रोशनी में जगमगाए कई प्रतिष्ठित इमारत और पूजा स्थल, विश्व बाल दिवस के मौके पर दिया खास संदेश