Move to Jagran APP

Bengal: 'मेरी जान भी जा सकती थी'; ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से ममता के सिर में लगी चोट, बोलीं- 200 KM की रफ्तार...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बाल-बाल बच गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी कार हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। हालांकि वह चोटिल जरूर हुई हैं। कहा जा रहा है कि उनके सिर पर मामूली चोट लगी है। बकौल रिपोर्ट दूसरे वाहन की जद में आने से रोकने के लिए कार को अचानक रोका गया। इस वजह से ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 24 Jan 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्वी बर्द्धमान जिले में एक प्रशासनिक बैठक से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर हल्की चोट लग गई। दरअसल, कार चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से मुख्यमंत्री चोटिल हो गईं।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को पूर्वी बर्द्धमान के गोदार मैदान में ममता ने प्रशासनिक बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोलकाता लौटने के लिए कार में बैठ गईं। उनका काफिला सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पर चढ़ने के लिए बढ़ रहा था तभी उनकी कार के सामने एक अन्य वाहन के आ जाने से चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई। हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं।

राज्यपाल से ममता बनर्जी का जाना हालचाल

हादसे के बाद कुछ मिनट गाड़ी में ही रुकने के बाद ममता सीधे कोलकाता के लिए रवाना हो गईं और राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचीं। शाम में ममता राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलने राजभवन भी गईं। राज्यपाल ने सबसे पहले उनका हालचाल जाना। मुलाकात के बाद राजभवन से निकलते समय पत्रकारों के सवाल पर ममता ने कहा,

जिस तरह से यह हादसा हुआ, उससे उनकी जान भी जा सकती थी।

क्या कुछ बोलीं ममता बनर्जी?

ममता ने दावा किया कि 200 किलोमीटर की रफ्तार से एक कार अचानक उनके काफिले में घुस गई, जिसके कारण उनके चालक को ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा। मेरी कार की खिड़की खुली थी, अगर शीशा बंद होता तो मैं मर भी जाती। ममता के सिर पर एक छोटी सी पट्टी (बैंडेड) भी बंधी हुई थी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनके सिर में अभी भी दर्द है। हालांकि, मैं फिलहाल अस्पताल नहीं जा रही हूं।

राज्यपाल से मुलाकात को सार्थक बताया

राज्य सरकार व राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर जारी टकराव के बीच मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात को सार्थक बताया और कहा कि 26 जनवरी को वह फिर राजभवन आएंगी। इससे पहले सुबह में ममता हावड़ा से हेलीकाप्टर से पूर्व बर्द्धमान पहुंची थीं, लेकिन दोपहर में बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा।

कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। इसके बाद ममता ने मौसम खराब होने के चलते हेलीकाप्टर की बजाय सड़क मार्ग से कोलकाता लौटने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री ने माथे पर बांधा रुमाल

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ने माथे पर रुमाल बांधा था। बता दें कि बुधवार को तकरीबन साढ़े 12 बजे ममता बनर्जी ने बैठक शुरू की। हेलीकाप्टर से वह पूर्वी बर्द्धमान पहुंची थी, लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। उसी वक्त तय हो गया कि मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से नहीं लौटेंगी। सड़क मार्ग से कोलकाता जाएंगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जिस कार में मुख्यमंत्री बैठी थीं, उसके ड्राइवर ने सभा स्थल से मुख्य सड़क तक जाते समय अचानक ब्रेक लगा दी। उस झटके में ममता के माथे पर हल्की चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: 'अभी कुछ और 'दल' भी छोड़ेंगे दल-दल', I.N.D.I. गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

पिछले साल भी लगी थी चोट

बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में भी ममता को चोट लगी थीं। खराब मौसम के चलते उनके हेलीकाप्टर की सिलीगुड़ी के पास सेवक हेलिपैड पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। सीएम के बाएं घुटने और कूल्हे के जोड़ में चोट लगी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस एक नालायक पार्टी', ममता के फैसले पर भाजपा नेता ने कहा- अब नीतीश कुमार की बारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।