Move to Jagran APP

'CBI के जरिए ट्रेन हादसे की सच्चाई को दबाना चाहती है सरकार', ममता बनर्जी ने केंद्र पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने ट्रेन हादसे में मारे गए बंगाल के लोगों के स्वजनों व घायलों को आर्थिक मदद के तौर पर चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CBI के जरिए ट्रेन हादसे की सच्चाई को सरकार दबाना चाहती है।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 07 Jun 2023 06:23 PM (IST)
Hero Image
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने के फैसले पर बुधवार को फिर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतने बड़े रेल हादसे की सच्चाई कैसे दबाया जाए, केंद्र लगातार इसकी चेष्टा में जुटा है।

'ट्रेन हादसे की सच्चाई को दबाना चाहती है केंद्र सरकार'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआइ के जरिए ट्रेन हादसे की सच्चाई को केंद्र सरकार दबाना चाहती है। इसीलिए सीबीआइ को जांच सौंपा गया है। उन्होंने फिर कहा- सीबीआइ इस केस में क्या करेगी, क्योंकि वह आपराधिक मामलों की जांच करती है। ममता ने कहा कि घटना की वास्तविक जांच नहीं हुई। लोग सच्चाई जानना चाहते हैं, इसे दबाया न जाए।

रेल हादसे की जांच के बजाए छापेमारी करवा रही सरकार- ममता

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में ट्रेन हादसे में मारे गए बंगाल के लोगों के स्वजनों व घायलों को आर्थिक मदद के तौर पर चेक सौंपे जाने के मौके पर ममता ने कहा- आपने पुलवामा देखा था ना, क्या कहा था वहां के राज्यपाल (सत्यपाल मलिक) ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए। ममता ने आरोप लगाया कि रेल हादसे की जांच न करके सीबीआइ की टीम बंगाल में नगर पालिकाओं में छापेमारी के लिए घुस गई है। यह सब करके सच दबाया नहीं जा सकता है।

छापेमारी को लेकर ममता ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि नगरपालिकाओं में नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ ने बुधवार को बंगाल के शहरी विकास विभाग सहित 20 नगरपालिकाओं के कार्यालयों में एक साथ छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। ममता ने इसकी आलोचना करते हुए कटाक्ष किया कि सीबीआइ अब तलाशी के लिए यहां शौचालयों में भी घुसेगी, यही अब बाकी है।

ममता ने सवाल किया- यह रेल हादसा क्यों हुआ? इतने लोग कैसे मारे गए? केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। जो भी इसके दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

भाजपा ने किया पलटवार

दूसरी तरफ भाजपा ने ममता के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सच सामने आए, इसीलिए सीबीआइ जांच का आदेश दिया गया है। ममता बनर्जी सीबीआइ से क्यों डरी हुई है?

ट्रेन हादसे के मृतकों के स्वजनों को ममता ने सौंपा चेक

मुख्यमंत्री ने ट्रेन हादसे में मारे गए बंगाल के लोगों के स्वजनों व घायलों को आर्थिक मदद के तौर पर चेक प्रदान किया। बंगाल सरकार की ओर से मृतकों के स्वजनों को पांच-पांच लाख व गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की पहले ही घोषणा की गई थी। इसके साथ आंशिक रूप से घायलों को 50 हजार तथा चोटिल लोगों को 25-25 हजार देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने हादसे में जिन लोगों की जानें गई हैं, उनके परिवार के एक सदस्य एवं जो हाथ-पैर से दिव्यांग हो गए हैं, उन्हें होमगार्ड में नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

पीड़ित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक बंगाल के 103 यात्रियों के शवों की शिनाख्त हुई है, जबकि 40-50 लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की है कि पीड़ित परिवारों में से 50 लड़के व 50 लड़कियों की पूरी शिक्षा का भार भी राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जो लोग काम के सिलसिले में ट्रेन से जा रहे थे और सुरक्षित लौट जाए हैं, उनमें से कोई यदि काम करना चाहते हैं तो राज्य सरकार उन्हें घर के पास ही काम उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। ममता ने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।