Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kolkata Doctor Case: 'फास्ट ट्रैक कोर्ट बनें, 15 दिन में सुनवाई हो' सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कोलकाता दुष्कर्म-हत्याकांड मामले के बाद बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ममता ने पूरे देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं का मुद्दा उठाया है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म की घटनाओं के रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। साथ ही इनकी सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की भी वकालत की।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 22 Aug 2024 06:54 PM (IST)
Hero Image
ममता ने दुष्कर्म के मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग की। (File Image)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पातल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म के खिलाफ कड़े और सख्त कानून बनाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने राज्य सचिवालय नवान्न में पीएम को भेजे गए पत्र मीडिया के समक्ष पढ़ा। उनके मुताबिक ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री, मैं आपके ध्यान में बलात्कार की नियमित और बढ़ती घटनाओं को लाना चाहती हूं। पूरे देश में मामले सामने आते हैं और कई मामलों में हत्या के साथ बलात्कार भी होते हैं।'

दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग

ममता ने आगे लिखा, 'यह देखना भयावह है कि पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं, जो समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर देते हैं। इसे समाप्त करना हम सभी का परम कर्तव्य है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को ऐसे नृशंस अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय दंड का प्रावधान करने वाले कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है।'

फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की उठाई मांग 

साथ ही ममता ने ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग करते हुए लिखा, 'ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जा सके।'