'मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में संतों को गलियां दे रही हैं ममता', पीएम बोले- TMC सरकार ने वोट बैंक के लिए की सारी हदें पार
ममता ने हुगली जिले में शनिवार को एक चुनावी रैली में दावा किया था कि रामकृष्ण मिशन व भारत सेवाश्रम के कुछ साधु-संन्यासी सीधे तौर पर राजनीति कर रहे हैं जिससे देश का सर्वनाश हो रहा है। सीएम ममता के इस बयान को लेकर पीएम मोदी ने बंगाल की सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने वोट बैंक के लिए सारी हदें पार कर चुकी है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधु-संन्यासियों के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ताजा टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए जबर्दस्त हमला बोला। पीएम ने बंगाल के पुरुलिया, विष्णुपुर व खड़गपुर में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए ममता का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री वोट पाने के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में अब हमारे संतों को सार्वजनिक रूप से गलियां दे रही हैं।
वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इन महान सामाजिक व धार्मिक संगठनों के बारे में अफवाहें फैलाकर उन्हें अपमानित और बदनाम कर रही हैं। पुरुलिया में पीएम ने कहा कि चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने-धमकाने, हिंसा कराने वाली टीएमसी सरकार इतना नीचे गिर गई है कि वह सारी हदें पार कर दी हैं।
इन संगठनों से जुड़े लाखों अनुयायी आज पूरी दुनिया में
आज देश और दुनिया में इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ सेवा और सदाचार के लिए जाने जाते हैं। वे भारत का नाम रोशन करते हैं, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री उन्हें खुले तौर पर धमका रही हैं। मोदी ने कहा कि इन संगठनों से जुड़े लाखों अनुयायी आज पूरी दुनिया में हैं और इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा करना है। बंगाल सरकार ने उन पर ऊंगली उठाई है। इतनी हिम्मत सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए?टीएमसी को बताया हिंदू विरोधी
विष्णुपुर व खड़गपुर की सभा में भी घेरते हुए पीएम ने टीएमसी को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि हार देखकर वह इतना बौखला गई है कि मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वे (ममता) हमारे संतों को, महान संगठनों को गालियां देकर हमारी आस्था का अपमान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अपने विधायक से हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान भी टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था। ये लोग (इंडी गठबंधन वाले) मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कराते हैं। राम मंदिर को लेकर गालियां दे रहे हैं। उन्होंने इस तुष्टीकरण का जवाब वोट से देने की अपील की। ममता ने हुगली जिले में शनिवार को एक चुनावी रैली में दावा किया था कि रामकृष्ण मिशन व भारत सेवाश्रम के कुछ साधु-संन्यासी सीधे तौर पर राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश का सर्वनाश हो रहा है।
भ्रष्टाचारियों की जेल में ही गुजरेगी जिंदगी
पीएम ने भ्रष्टाचार को लेकर टीएमसी समेत इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चार जून को नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेल में ही गुजरेगी। चुनाव नतीजे आने के बाद कार्रवाई तेज होगी।'टीएमसी घुसपैठियों का स्वागत करती है'
खडग़पुर की सभा में मोदी ने घुसपैठ के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल में जनसांख्यिकी को डामाडोल कर दिया है। समाज व्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। टीएमसी देश के दूसरे राज्य वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।'टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पाप एक जैसे'
विष्णुपुर में मोदी ने कहा कि चाहे टीएमसी हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो, यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं। इसलिए इन्होंने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, एससी-एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया। टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढिय़ों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया।