नगरपालिका भर्ती घोटाले में कोलकाता में CBI की रेड पर भड़कीं ममता बनर्जी, रेल हादसे का नाम लेकर केंद्र को घेरा
Balasore Train Tragedy ममता बनर्जी ने कहा इतना बड़ा रेल हादसा हुआ इसे दबाया न जाए। क्यों यह रेल हादला हुआ? आपने पुलवामा देखा था ना क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने इसलिए सच सामने आना चाहिए।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 07 Jun 2023 05:04 PM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर एकबार फिर केंद्र को घेरा है। ममता बनर्जी ने कहा, "इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए। क्यों यह रेल हादला हुआ? आपने पुलवामा देखा था ना, क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए। रेल हादसे की जांच न करके CBI की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है, नगर उन्नय विभाग में घुस गई है। यह सब करके आप सच दबा नहीं सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी घटना को छुपाने की कोशिश हो रही है। सीबीआई क्या करेगी? क्रिमनल केस हो तो सीबीआई काम करती है। मैं रेल मंत्री थी तो 15 लाख रुपये देते थे, पैसे दया में नहीं दे रहे। जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिले।"उन्होंने आगे कहा, "रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है, नगर उन्नय विभाग में घुस गई है। यह सब करके आप सच दबा नहीं सकते हैं। सीबीआई कहां-कहां घुस रही है, बस टॉयलेट में घुसना बाकी है।"
सच छिपाने के लिए आज नगर निगमों पर छापे मारे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "एक्सीडेंट का सच छिपाने के लिए आज नगर निगमों पर छापे मारे।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को रेल हादसे में मृत 86 लोगों के परिवार के सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपये राहत राशि बांटी और होमगार्ड की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के 40-50 लोग अब भी मिसिंग हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।