India Vs South Africa: 11 हजार में बेच रहा था 2500 की टिकट, विश्व कप मैच से पहले कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
क्रिकेट विश्व कप मैचों के टिकटों की कालाबाजारी जमकर हो रही है। पांच नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होना है। मैच को लेकर टिकट की कालाबाजारी हो रही है। मामले में कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 01 Nov 2023 12:01 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। क्रिकेट विश्व कप अभी जारी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। विश्व कप मैचों के लिए टिकटों की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
11 हजार में बेच रहा था 2,500 की टिकट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी रविवार को क्रिकेट मैच होना है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो विश्वकप मैच के लिए 2,500 रुपये की टिकट 11,000 रुपये में बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से पांच नवंबर को होने वाले मैच के 20 टिकट जब्त किए हैं।
भारत के मैच के टिकटों की भारी डिमांड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम अंकित अग्रवाल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर टिकट की कालाबाजारी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रही है। कोलकाता में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के मैचों के लिए इन दिनों टिकटों की भारी डिमांड है। टिकटों की कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर कोलकाता पुलिस दलालों पर नजर रख रही है।Kolkata, West Bengal | A man named Ankit Agarwal was arrested for selling the ICC Cricket World Cup India Vs South Africa match tickets worth Rs. 2500 at Rs. 11,000 each. Kolkata Police seized a total of 20 tickets from his possession for the India Vs South Africa match which is… pic.twitter.com/9f4uwRYd9m
— ANI (@ANI) October 31, 2023
लखनऊ में भी हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले लखनऊ में इंग्लैंड व भारत के बीच हुए विश्वकप क्रिकेट मैच के लिए बढ़ी हुई कीमतों पर नकली टिकट बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
अंक तालिका में टॉप पर टीम इंडिया
विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी छह मैच जीतकर भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका उसने एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच जीते हैं। दोनों देशों के बीच पांच नवंबर को यहां होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए यहां टिकटों की काफी डिमांड है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।