Move to Jagran APP

Kolkata: मनिंदर प्रताप सिंह पवार बने बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक, संभाला पदभार

कोलकाता में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर का नया महानिरीक्षक (आइजी) वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी मनिंदर प्रताप सिंह पवार को बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने आइपीएस आयुष मणि तिवारी का स्थान लिया है जिन्हें बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया है। पवार ने गुजरात के पांच जिलों में एसपी और जूनागढ़ के रेंज हेड के रूप में भी कार्य किया है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 27 Jun 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
मनिंदर प्रताप सिंह पवार को बनाया गया बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर का IG
जागरण संवाददाता, कोलकाता। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी मनिंदर प्रताप सिंह पवार ने कोलकाता में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक (आइजी) के रूप में बुधवार को पदभार संभाला।

उन्होंने आइपीएस आयुष मणि तिवारी का स्थान लिया है, जिन्हें बीएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर पर यहां भारत-बांग्लादेश की 913 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली का दायित्व है, जिसकी बागडोर अब पवार के हाथ में है।

पवार 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में हुए थे शामिल

बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि गुजरात कैडर के 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी पवार 22 अगस्त 2005 को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे। उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा अपने बैच के दूसरे सर्वश्रेष्ठ परिवीक्षाधीन के रूप में सम्मानित किया गया था।

पवार ने गंभीर मामलों को संभालने, अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए गुजरात के पांच जिलों में एसपी और जूनागढ़ के रेंज हेड के रूप में कार्य किया है।

गुजरात में, उन्होंने सीआइडी की आर्थिक अपराध शाखा का भी नेतृत्व किया। उन्होंने साइबर अपराधों, वन्यजीव अपराधों की भी निगरानी की और आपदा प्रबंधन और घटना कमांड सिस्टम पर विशेषज्ञता हासिल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने एटीएस में एसपी के रूप में कार्य किया और जिलों और शहर में सभी विशेष अभियान समूहों को संभालने का अनुभव है।

2022 में BSF में हुए थे शामिल

पवार अगस्त, 2022 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में शामिल हुए और उन्हें बल मुख्यालय, नई दिल्ली में डीआइजी (गोपनीय और सतर्कता) के रूप में नियुक्त किया गया था।

उन्होंने आइजी के रूप में अपनी पदोन्नति के बाद बल मुख्यालय में आइजी (मुख्यालय) सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। सेवा के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें चार महानिदेशक प्रशस्ति रोल (बीएसएफ) के अलावा इस साल गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया।

कार्यभार संभालने के बाद पवार ने फ्रंटियर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा संचालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक ध्यान तस्करी, घुसपैठ और अन्य सीमा अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ बीएसएफ और स्थानीय आबादी के बीच समन्वय बढ़ाने पर होगा।

यह भी पढ़ें- असम पुलिस के छह पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति की कर दी थी पीट-पीटकर हत्या, अब अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

यह भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक में उठ रही 3 उपमुख्यमंत्री की मांग, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने क्या बनाया है प्लान?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।