Bengal: NH-34 में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने उगा दी धान, NHAI ने कही बड़ी बात
मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के निर्माणाधीन लेन पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने धान की खेती करके सबको हैरान कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में उस जगह पर काफी पानी जमा हो गया था जिससे वहां की जमीन में नमी आ गई। पानी निकलते ही महिला ने वहां धान के बीज बो दिए।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 09 Nov 2023 07:49 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के निर्माणाधीन लेन पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने धान की खेती करके सबको हैरान कर दिया है। उसने तीन मन धान उगाया है। लगभग 50 साल की वह महिला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खुले आसमान के नीचे रहती है। पूछने पर खुद को पूरी दुनिया की मालकिन बताती है।
मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के दो लेन का काम कुछ साल पहले शुरू हुआ था। कुछ कारणों से पिछले कुछ समय से काम रुका हुआ है। इसी बीच महिला ने वहां धान उगा दिया है।
'NH-34 में महिला ने बोए थे धान के बीज'
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में उस जगह पर काफी पानी जमा हो गया था, जिससे वहां की जमीन में नमी आ गई। पानी निकलते ही महिला ने वहां धान के बीज बो दिए। उसने उर्वरक के तौर पर गोबर का इस्तेमाल किया। पहले तो सबको हास्यास्पद लगा, लेकिन अब वहां लहलहा रही धान की फसल देखकर सबको हैरानी हो रही है। महिला किसी को भी फसल को किसी को हाथ लगाने नहीं देती। फसल की कटाई वह खुद कर रही है।पास स्थित एक मोबाइल दुकान के मालिक नूर सलीम ने बताया कि वह महिला पांच साल पहले कहीं से इस इलाके में आई थी। स्थानीय लोग उसे 'पगली' कहकर बुलाते हैं। स्थानीय एक होटल के मालिक रुबेल शेख ने कहा कि महिला उनके होटल में दोपहर का भोजन करने आती है। वह सिर्फ शाकाहारी भोजन करती है। वह कभी किसी से कुछ लेती नहीं।यह भी पढ़ें: 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है...', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्कूल नौकरी घोटाले की जांच में सहयोग की बात कबूली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।