Move to Jagran APP

बंगाल में धड़ल्ले से बिक रही 'मेसी' ब्रांड बीड़ी, मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में हो रहा है इसका उत्पादन

दुनिया के सर्वोत्तम फुटबॉलरों में शुमार लियोन मेसी बंगाल की एक बीड़ी कंपनी के ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किए गए हैं! सुनकर चौक गए न! इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों इस तरह की चटपटी बातें खूब वायरल हो रही हैं। इसकी वजह भी है।

By Vijay KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:15 PM (IST)
Hero Image
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही बीड़ी के पैकेट की तस्वीरें
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दुनिया के सर्वोत्तम फुटबॉलरों में शुमार लियोन मेसी बंगाल की एक बीड़ी कंपनी के ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किए गए हैं! सुनकर चौक गए न! इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों इस तरह की चटपटी बातें खूब वायरल हो रही हैं। इसकी वजह भी है। दरअसल बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बीड़ी कंपनी ने मेसी के नाम से बीड़ी बेचना शुरू किया है। बीड़ी का नाम है 'मेसी बीड़ी नंबर 888'। बीड़ी के पैकेट पर लियोन मेसी की तस्वीर है। मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके की आरिफ बीड़ी फैक्ट्री में इसका उत्पादन हो रहा है।

यह बीड़ी धड़ल्ले से बिक रही है। इंटरनेट मीडिया पर इस बीड़ी के पैकेट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि मुर्शिदाबाद की बीड़ी इतनी मशहूर है कि मेसी इसका विज्ञापन करने से खुद को रोक नहीं पाए तो कोई कह रहा है कि भारतीय ब्रांड के लिए किया गया मेसी का यह पहला विज्ञापन है। कुछ लोग गंभीर होकर यह भी सवाल कर रहे हैं कि क्या मेसी को यह पता भी है कि भारत में उनके नाम से बीड़ी बिक रही है। गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद की बीड़ी काफी मशहूर है।

जिले में बड़े पैमाने पर बीड़ी तैयार करने का काम होता है और बंगाल समेत देश के विभिन्न हिस्सों में इसकी आपूर्ति होती है। पता चला है कि पिछले विश्वकप के समय यहां पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम वाली बीड़ी भी खूब बिकी थी। गौरतलब है कि मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम ने हाल में ब्राज़ील को 1-0 गोल से हराकर कोपा अमेरिका जीता है। कंपनी उसी को भुनाने की कोशिश कर रही है। बंगाल के लोग फुटबॉल बेहद पसंद करते हैं और यहां बड़ी तादाद में मेसी के प्रशंसक भी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।