Move to Jagran APP

(संशोधित) फिर मेट्रो में खुदकशी की कोशिश, ट्रेन सेवा बाधित

- गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति ने लगाई छलांग, हालत गंभीर - नोआपाड़ा से न्यू गड़िया के ब

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Aug 2018 06:49 PM (IST)Updated: Thu, 30 Aug 2018 06:49 PM (IST)
(संशोधित) फिर मेट्रो में खुदकशी की कोशिश, ट्रेन सेवा बाधित

- गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

- नोआपाड़ा से न्यू गड़िया के बीच कुछ देर के लिए ठप रही मेट्रो सेवा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : खुदकशी के लिए सबसे मुफीद बने मेट्रो स्टेशन में गुरुवार को एक बार फिर एक व्यक्ति ने खुदकशी की कोशिश की। उसका नाम अर्जुन दास (26) है। वह दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के लस्करपुर का रहने वाला है। उसे आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, खुदकशी के चलते मेट्रो रेल सेवा प्रभावित हुआ। कुछ देर के लिए नोआपाड़ा से न्यू गड़िया के बीच मेट्रो रेल सेवा ठप भी हो गई। उधर, खुदकशी की कोशिश करने वाले व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस दिन गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए काफी लोग खड़े थी। तभी अपराह्न 3.33 बजे अप लाइन की ओर अर्जुन भी ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा। अन्य यात्रियों की तरह वह भी स्टेशन पर खड़ा था। तभी दमदम की ओर जाने वाली एक ट्रेन पहुंची, जिसे देख अर्जुन ने उसके आगे अचानक छलांग मार दी। हालांकि चालक से कुशलता का परिचय देते हुए आपार ब्रेक लगा कर गाड़ी रोक दी। इस कारण उसकी जान बच गई, लेकिन वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया। लोगों की चीख सुन आस पास तैनात सुरक्षा कर्मी और रेलवे कर्मचारी पहुंच गए। मेट्रो रेल की बिजली बंद कर व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। इस कारण नोआपाड़ा से न्यू गड़िया के बीच कुछ देर के लिए ट्रेन सेवा बंद हो गई। पर मेट्रो रेलवे ने मैदान से कवि सुभाष के बीच सेवा जारी रखी। बाद में सब कुछ ठीक होने के बाद 4.14 बजे से रेल सेवा सुचारू हुई। मेट्रो रेल प्रबंधन की मानें तो ऑफिस टाइम नहीं होने के कारण यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं हुई। गौरतलब हो कि मेट्रो स्टेशन पर इससे पहले भी कई बार खुदकशी की घटनाएं हो चुकी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.