Mid Day Meal: बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़, मिड-डे मील खाने में मिला सांप; 30 स्कूली छात्र बीमार
Mid Day Meal पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मिड-डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए। स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि खाने में सांप पाया गया था।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 10 Jan 2023 12:56 PM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। Mid-Day Meal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मिड-डे मील खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए। स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि खाने में सांप पाया गया था। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के लगभग 30 स्कूली छात्र मिड-डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए। खाना तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने दावा करते हुए बताया है कि दाल के कंटेनर में एक सांप पाया गया था।
बच्चों की हालत तुरंत हुई खराब
स्कूल के कर्मचारी ने बताया की खाना खाने के तुरंत बाद ही बच्चों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी छात्रों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने मीडिया को बताया कि कई ग्रामीणों की तरफ से खाना खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली है।विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच विश्वास पैदा करना होगा : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन
जिला निरीक्षक को सूचित किया गया
दीपांजन जाना ने आगे कहा कि मामले को लेकर प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया गया है, जो 10 जनवरी को आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और सभी खतरे से बाहर है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, अभिभावकों ने स्कूल के प्रींसीपल का विरोध करते हुए उनके दोपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शिक्षक भर्ती मामला: पश्चिम बंगाल में निकाले जा रहे अवैध टीचर, स्कूलों में पैदा होगा संकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।