Move to Jagran APP

Morbi Incident: मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले बंगाल के हबीबुल के गांव में मातम पसरा, पिता बोले- टूट गया सपना

Morbi Incident हबीबुल ने आर्थिक तंगी के कारण 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह पिछले 10 महीने से मोरबी शहर में सुनार के तौर पर एक दुकान में काम कर रहा था। वह वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता था।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariPublished: Mon, 31 Oct 2022 05:28 PM (IST)Updated: Mon, 31 Oct 2022 05:28 PM (IST)
Morbi Incident:- आर्थिक तंगी के कारण पिछले 10 महीने से मोरबी शहर में काम कर रहा था हबीबुल।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Morbi Incident: बंगाल में पूर्व बर्द्धमान जिले के केशबबाती गांव में सोमवार को उस वक्त मातम पसर गया जब गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना में हबीबुल शेख (Habibul Shekh)(18) के भी मारे जाने का पता चला। रविवार शाम पुल टूटने की इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई।

हबीबुल (Habibul Shekh)की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और इसके बाद सोमवार को दिन भर यहां उसके मकान में गांव वालों के आने-जाने का तांता लगा रहा। बताया गया कि हबीबुल ने आर्थिक तंगी के कारण 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह पिछले 10 महीने से मोरबी शहर में सुनार के तौर पर एक दुकान में काम कर रहा था। वह वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता था।वह रविवार शाम को मच्छु नदी पर बने केबल पुल पर गया था तभी पुल टूट गया।

इस हादसे में कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है। हबीबुल की मौत ने उसके पिता महीबुल शेख के कई सपनों को चकनाचूर कर दिया है। दिहाड़ी मजदूर महीबुल शेख ने कहा, मेरा बेटा गुजरात पैसे कमाने गया था। हमें अपने बेटे की कमाई से बेहतर जिंदगी जीने की उम्मीद थी लेकिन हमारे सपने तब टूट गए जब रविवार देर रात हमें उसकी मौत की सूचना मिली।

हबीबुल का शव मंगलवार को गांव लाया जा सकता है। इधर, इस घटना पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि स्थानीय पुलिस हबीबुल के घर गई और राज्य सरकार परिवार को पूरा सहयोग दे रही है। दूसरी ओर, राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पुल हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मोरबी ब्रिज हादसे पर ममता ने जताया दुख, बोलीं- बहुत चिंतित हूं...

इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने की घटना पर रविवार को चिंता और दुख जताया। दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर दुख जताते हुए बनर्जी ने कहा कि वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। दुर्घटना में कई बेगुनाहों की जान गई है और कई अन्य अभी फंसे हुए हैं। मृतकों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.