कोलकाता में 24 घंटे में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना संक्रमित, बंगाल में किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कालेज के 70 चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 चिकित्सक और रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैल्मोलाजी के 12 चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं। बंगाल में 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू।
By Priti JhaEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 04:25 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। महानगर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में 100 से अधिक चिकित्सक पिछले 24 घंटे में कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता नेशनल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कम से कम 70 चिकित्सक, कालीघाट के चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 चिकित्सक और रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैल्मोलाजी के 12 चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को संस्थागत पृथकवास में जाने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि इन चिकित्सकों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है और तीनों अस्पतालों में सभी की चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 6,153 नए मामले सामने आए थे, जबकि कोलकाता में संक्रमण के 3,194 नए मामले सामने आए थे। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,49,150 हो गई है। वहीं, 17,038 मरीज उपचाराधीन हैं।
बंगाल में 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू
बंगाल में 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, इस टीकाकरण अभियान में किशोरों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षा प्रदान करने वाली, देश में ही निर्मित कोवैक्सीन टीके की खुराक दी जाएगी। यह टीकाकरण अभियान राज्य के विभिन्न सरकारी तथा अर्ध-सरकारी स्कूलों के अलावा, 338 अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों और कोलकाता महानगर पालिका के 37 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और हमारे पास टीके की 60 लाख खुराकें हैं। करीब 48 लाख किशोर टीकाकरण के पात्र हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।