Move to Jagran APP

मुहम्मद हसन महमूद ने की भारतीय फिल्मों की सराहना, कोलकाता में पांचवें बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का किया उद्घाटन

कोलकाता के नंदन में गुरुवार रात को पांचवें बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का उद्घाटन बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री महमूद ने किया। महमूद ने कहा ‘मैं यह जानकर अभिभूत हूं कि ‘हावा’ देखने के लिए नंदन के बाहर 800 मीटर लंबी कतार लग गई। जिन बादलों की वजह से दोनों देशों में बारिश होती है वे बादल अलग अलग नहीं होते।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 28 Jul 2023 06:08 PM (IST)
Hero Image
मुहम्मद हसन महमूद ने भारत के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने का किया आह्वान
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मुहम्मद हसन महमूद ने भारतीय फिल्मों की सराहना करते हुए कहा कि उनका देश अपने यहां के लोगों को सिनेमाघरों में अधिक से अधिक भारतीय फिल्में देखने में सक्षम बनाने के लिए काम कर रहा है। कोलकाता के नंदन में गुरुवार रात को पांचवें बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुए महमूद ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर बंधन नहीं लगाना चाहिए: महमूद

महमूद ने कहा, ‘मैं यह जानकर अभिभूत हूं कि ‘हावा’ देखने के लिए नंदन के बाहर 800 मीटर लंबी कतार लग गई। जिन बादलों की वजह से दोनों देशों में बारिश होती है, वे बादल अलग अलग नहीं होते। कोई भी कांटेदार तार हमारे दिलों के बंधन को नहीं तोड़ सकता। सीमा के दोनों ओर के देशों में बनने वाले म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर बंधन नहीं लगाना चाहिए।’

महमूद ने कहा, ‘हमने बांग्लादेश में 10 हिंदी फिल्मों की रिलीज की सुविधा प्रदान की है।’ उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश दोनों एक जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। ‘सिंगल स्क्रीन बंद हो रहे हैं और मल्टीप्लेक्स बढ़ रहे हैं। ’ उन्होंने कहा, ‘हमें इस चलन से लड़ना होगा।’

बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि साहित्यिक कार्यों ने कंटीले तारों और राजनीति को अप्रासंगिक बना दिया है। कार्यक्रम में मौजूद जाने-माने निर्देशक गौतम घोष ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कोलकाता के लोग बांग्लादेशी फिल्मों का आनंद लेंगे।’ 31 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान नंदन परिसर में रेडियो, गुनिन और ब्यूटी सर्कस सहित 24 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।