बंगाल में डॉक्टरों को पंचायत चुनाव संबंधी ड्यूटी देने पर नया विवाद, विरोध के बाद प्रशासन ने मानी गलती
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए डाक्टरों को चुनाव संबंधी कार्य सौंपने के हावड़ा जिला प्रशासन के फैसले पर राज्य में रविवार को एक नया विवाद खड़ा हो गया। इस बीच मामला प्रकाश में आने के बाद हावड़ा जिला प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए इसे एक त्रुटि बताया है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 08:33 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए डाक्टरों को चुनाव संबंधी कार्य सौंपने के हावड़ा जिला प्रशासन के फैसले पर राज्य में रविवार को एक नया विवाद खड़ा हो गया। हावड़ा जिले के कुछ सरकारी डाक्टरों को चुनाव संबंधी ड्यूटी में शामिल होने के निर्देश मिले हैं। एसोसिएशन आफ हेल्थ सर्विस डाक्टर्स, पश्चिम बंगाल ने इस पर अपनी आपत्ति जताते हुए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है।
डाक्टर्स एसोसिएशन ने जताई आपत्ति
एसोसिएशन ने यह जानने की मांग की है कि जिला प्रशासन उन्हें पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के कार्य का आवंटन कैसे कर सकता है। एसोसिएशन का कहना है कि डाक्टरों को चुनावी संबंधी कार्यों में लगाना एक अभूतपूर्व फैसला है।
जिला प्रशासन ने मानी अपनी गलती
इस बीच, मामला प्रकाश में आने के बाद हावड़ा जिला प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए इसे एक त्रुटि बताया है। हावड़ा के अतिरिक्त जिलाधिकारी एस पाल ने कहा कि डाक्टरों को भेजे गए निर्देशों पर अमल नहीं किया जाएगा। बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होने हैं। वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।