Move to Jagran APP

Kolkata: NGO की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने संदेशखाली के तीन गांवों का किया दौरा, बड़ी संख्या में लोगों ने की उत्पीड़न की शिकायतें

Kolkata News छह सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने रविवार को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के कुछ गांवों का दौरा किया। दल का नेतृत्व कर रहे पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्होंने संदेशखाली में तीन गांवों माझेरपाड़ा नतुनपाड़ा और नस्करपाड़ा रास मंदिर का दौरा किया।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 03 Mar 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
छह सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने संदेशखाली गांवों का किया दौरा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की छह सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने रविवार को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के कुछ गांवों का दौरा किया। संदेशखाली में कई महिलाओं ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीडऩ एवं जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। शेख और उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दल का नेतृत्व कर रहे पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्होंने संदेशखाली में तीन गांवों माझेरपाड़ा, नतुनपाड़ा और नस्करपाड़ा रास मंदिर का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने पीडि़तों से बात की। न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने उत्पीडऩ की शिकायतें की हैं।

फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्यों ने किया दौरा 

उच्च न्यायालय ने फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्यों के रूप में छह व्यक्तियों को संदेशखाली का दौरा करने की अनुमति दी थी। एनजीओ ने यह दावा करते हुए अदालत का रुख किया था कि पुलिस ने उन्हें 25 फरवरी को संदेशखाली जाने से रोक दिया था। उसने अदालत से उन्हें क्षेत्र का दौरा करने और कथित अत्याचार के पीड़ितों से बात करने की अनुमति देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: फैक्ट फाइंडिंग टीम ने किए रूह कंपाने वाले दावे, कहा- बाहर आने से डर रहीं बहू-बेटियां; बच्चियों पर भी हो रहे जुल्म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।