Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर NIA का छापा, माओवादी संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी माओवाद से जुड़े मामले में यह कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक एनआईए अधिकारी पानीहाटी के पल्लीश्री इलाके में शिप्रा चक्रवर्ती नामक महिला के घर पहुंचे हैं। आरोप है कि शिप्रा चक्रवर्ती और उनके पति माओवादी संगठन से जुड़े हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 01 Oct 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल में एनआईए की छापेमारी। (फाइल फोटो)
जागरण, कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी माओवाद से जुड़े मामले में यह कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक एनआईए अधिकारी पानीहाटी के पल्लीश्री इलाके में शिप्रा चक्रवर्ती नामक महिला के घर पहुंचे हैं। आरोप है कि शिप्रा चक्रवर्ती और उनके पति माओवादी संगठन से जुड़े हैं। एनआईए की अन्य टीम कोलकाता के नेताजीनगर और आसनसोल के कुल्टी में भी छापेमारी कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।