बंगाल में ED के बाद अब NIA की टीम पर हमला, कार में तोड़फोड़; दो अधिकारी घायल
NIA team attacked in Bengal एनआइए ने दावा किया कि दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाते समय उन पर हमला किया गया। एनआइए के अधिकारी इलाके में हुए विस्फोट की जांच के लिए भूपतिनगर गए थे। जब एनआइए दो लोगों को पकड़कर ले जा रही थी तभी ग्रामीणों ने दोनों की रिहाई की मांग करते हुए एनआइए की गाड़ी को घेर लिया और कार पर हमला कर दिया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में इसी साल पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की घटना के तीन महीने बाद अब पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर हमला हुआ है।
जांच के सिलसिले में भूपतिनगर गई थी टीम
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर शनिवार सुबह एनआईए की टीम 2022 में हुए विस्फोट कांड की जांच के सिलसिले में भूपतिनगर गई थी। मामले में आरोपित बलाई चरण माइती व मनोब्रत जाना नामक दो तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार कर अपने साथ कोलकाता ले जाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्थानीय थाने ले जाते वक्त कुछ लोगों ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए एनआईए की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ और जांच अधिकारियों से मारपीट की गई, जिसमें दो अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं।
जांच में जुटी बंगाल पुलिस
एनआईए हालांकि दोनों आरोपितों को थाने ले जाने के बाद कोलकाता लाने में सफल रही। एनआइए की ओर से घटना की स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर बंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने हालांकि एनआईए अधिकारियों की कार पर हमले से इनकार किया है। तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को भूपतिनगर में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया।भाजपा की मदद करने गई थी एनआईए: ममता
मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के वक्त एनआईए की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा की मदद करने वहां गई थी। उत्तर बंगाल के रायगंज में चुनावी सभा के मंच से ममता ने सवाल दागा कि एनआईए ने वहां जाने से पहले पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? ममता ने दावा किया कि आधी रात के वक्त कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले की कहानी कोई नई नहीं, ED-CBI से लेकर NIA तक को बनाया गया निशाना
सीएम ममता ने भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि आधी रात को कोई गांव में घुसेगा तो गांववाले वही करेंगे, जो उन्हें करना चाहिए। एनआईए को उस वक्त गांव आने की जरूरत क्यों पड़ी? चुनाव के समय वहां तृणमूल के संगठन को कमजोर करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के तहत एनआईए की टीम भेजी। बंगाल में चॉकलेट बम फटने पर भी एनआईए को भेज दिया जाता है। ममता ने बाद में यह भी दावा किया कि हमला ग्रामीणों ने नहीं बल्कि एनआइए की टीम ने किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।