सांसद नुसरत जहां से किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते पति निखिल जैन, बोले-किसी और के साथ रहना चाहती हैं वो
निखिल जैन ने अपनी अभिनेत्री पत्नी व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के खिलाफ दीवानी मामला (सिविल सूट) किया है जिसपर जुलाई में सुनवाई होगी। निखिल ने खुद एक साक्षात्कार में इसकी जानकारी देते हुए कहा- नुसरत पिछले 7 महीने से मुझसे अलग अपने पिता के घर रह रही है
By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 04:28 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : निखिल जैन ने अपनी अभिनेत्री पत्नी व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के खिलाफ दीवानी मामला (सिविल सूट) किया है, जिसपर जुलाई में सुनवाई होगी। निखिल ने खुद एक साक्षात्कार में इसकी जानकारी देते हुए कहा-' जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती। वह किसी और के साथ रहना चाहती है। उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था।' निखिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
गौरतलब है कि जून, 2019 में दोनों ने विदेश में शादी की थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों की शादी का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। नुसरत पिछले सात महीने से पति से अलग बालीगंज स्थित अपने घर में रह रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे गर्भवती हैं और सितंबर में बच्चे को जन्म देने वाली है।नुसरत के टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ अफेयर की भी खबर है। दोनों कुछ समय पहले साथ में जयपुर व अजमेर शरीफ गए थे। वहां दोनों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। पता चला है कि दोनों का एक-दूसरे के घर काफी आना-जाना है। नुसरत के माता-पिता के साथ भी यश के बेहद अच्छे संबंध हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने इसपर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के संबंध अगर मधुर नहीं हैं तो उन्हें तलाक ले लेना चाहिए। बेमतलब किसी संबंध में लटके रहना दोनों के ही लिए अच्छा नहीं है।
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने एक साल पहले निखिल जैन के साथ शादी की थी। नुसरत जहां और निखिल जैन ने पिछले साल 19 जून को तुर्की के बोद्रम में शादी की थी और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।