Move to Jagran APP

West Bengal: निसिथ प्रमाणिक 2009 के चोरी मामले में अलीपुरद्वार कोर्ट में हुए पेश,14 साल पहले से जुड़ा है मामला

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने14साल पुराने चोरी के मामले में मंगलवार को अलीपुरद्वार कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सरेंडर करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 10 Jan 2023 04:13 PM (IST)
Hero Image
निसिथ प्रमाणिक 2009 के चोरी मामले में अलीपुरद्वार कोर्ट में हुए पेश
अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक 2009 के चोरी के एक मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए दी गई समय सीमा से दो दिन पहले मंगलवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश हुए। 

अलीपुरद्वार कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट मौमिता मल्लिक ने इस मामले में अदालत की भविष्य की बैठकों में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से मना कर दिया।

2009 में दो दुकानों में कथित चोरी के मामले में 16 नवंबर 2022 को कूचबिहार के सांसद प्रमाणिक के खिलाफ अलीपुरद्वार अदालत ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 23 नवंबर को मंत्री के खिलाफ वारंट पर रोक लगा दी थी और उन्हें 7 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 के बीच अलीपुरद्वार अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।

प्रमाणिक के वकीलों की ओर से दावा किया गया कि अलीपुरद्वार थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- IS Terrorist Arrested: मध्य प्रदेश के खंडवा से Islamic State का आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता ले गई पुलिस

यह भी पढ़ें- Mid Day Meal: बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़, मिड-डे मील खाने में मिला सांप; 30 स्कूली छात्र बीमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।