Move to Jagran APP

'ओडिशा ट्रेन हादसे के पीछे TMC का हाथ' ममता बनर्जी ने CBI जांच पर उठाए सवाल तो बोले सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर सवाल उठाया जिस पर सुवेंदु अधिकारी ने उन पर निशाना साधा है। सुवेंदु ने कहा कि इस दुर्घटना के पीछे टीएमसी का हाथ है। उसी ने इसकी साजिश रची है।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 06 Jun 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
Odisha Train Accident: सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
कोलकाता, एएनआई। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआइ से जांच कराने पर सवाल उठाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रेन हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है।

ओडिशा ट्रेन हादसा टीएमसी की साजिश: सुवेंदु अधिकारी

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसा टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की साजिश है। ये (टीएमसी) कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं, जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है। उन्होंने कहा,

सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए। इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई। सीबीआई जांच में यह आना चाहिए। अगर नहीं आया तो मैं कोर्ट जाऊंगा।

ममता ने सीबीआइ जांच पर उठाए सवाल 

दरअसल, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीबीआइ जांच पर भी सवाल उठाया और कहा कि 12 साल पहले हुए ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसे की उन्होंने सीबीआइ से जांच कराने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक उसका नतीजा नहीं निकला है। सैंथिया मामले में भी सीबीआइ जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत

ओडिशा के बालेश्वर जिले में दो जून की शाम हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।