'ओडिशा ट्रेन हादसे के पीछे TMC का हाथ' ममता बनर्जी ने CBI जांच पर उठाए सवाल तो बोले सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर सवाल उठाया जिस पर सुवेंदु अधिकारी ने उन पर निशाना साधा है। सुवेंदु ने कहा कि इस दुर्घटना के पीछे टीएमसी का हाथ है। उसी ने इसकी साजिश रची है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 06 Jun 2023 07:48 AM (IST)
कोलकाता, एएनआई। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआइ से जांच कराने पर सवाल उठाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रेन हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है।
ओडिशा ट्रेन हादसा टीएमसी की साजिश: सुवेंदु अधिकारी
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसा टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की साजिश है। ये (टीएमसी) कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं, जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है। उन्होंने कहा,
सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए। इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई। सीबीआई जांच में यह आना चाहिए। अगर नहीं आया तो मैं कोर्ट जाऊंगा।