Move to Jagran APP

Odisha Train Accident: रेल हादसे की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची CBI की टीम, घायलों से आज फिर मिलेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज फिर ओडिशा जाएंगी। यहां वह कटक और भुवनेश्वर के अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात करेंगी। वहीं सीबीआइ की टीम तिहरे ट्रेन हादसे की जांच करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। हादसा दो जून की शाम को हुआ था।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 06 Jun 2023 11:14 AM (IST)
Hero Image
Odisha Train Accident: घटनास्थल पर पहुंची CBI की टीम, घायलों से आज फिर मिलेंगी ममता
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर के अस्पतालों में भर्ती ट्रिपल ट्रेन हादसे में घायल लोगों से मिलने जा सकती हैं। वहीं, हादसे की जांच करने के लिए सीबीआइ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

सीबीआइ की टीम करेगी हादसे की जांच

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करने के लिए सीबीआइ की टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घायलों से मिलेंगी ममता बनर्जी 

राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के मंत्रियों चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा के साथ ममता बनर्जी के भुवनेश्वर से लौटने पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलने की संभावना है। अधिकारी का कहना है,

मरीजों से मिलने के अलावा ममता बनर्जी यह भी देखेंगी कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे घायलों के परिवार के सदस्यों से भी बात करेंगी। उनके मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलने की संभावना है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों, मुख्य रूप से कटक और भुवनेश्वर में 206 घायलों का इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न मुर्दाघरों में कई अज्ञात शव पड़े हैं। फिलहाल लगभग 60 घायलों का मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पश्चिम बंगाल के 90 लोगों की ट्रेन हादसे में मौत

  • ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दो जून को हुए तिहरे ट्रेन हादसे में अब तक पश्चिम बंगाल से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोगों को वापस लाया जा चुका है।
  • बंगाल सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है। इसए अलावा, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये, कम घायलों को 50,000 रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी पेशकश की है।
  • सरकार ने उन लोगों के परिवार को 2,000 रुपये की एकमुश्त अनुग्रह राशि और चार महीने के लिए मुफ्त राशन देने की भी घोषणा की है, जो दुर्घटना में घायल नहीं हुए हैं, लेकिन सदमे में हैं। 

  • मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि दुर्घटना में अंग गंवाने वाले लोगों के परिजनों को भी विशेष होमगार्ड के रूप में नौकरी की पेशकश की जाएगी। 
  • प्रवासी मजदूर, जो दक्षिणी राज्यों की यात्रा कर रहे थे, उन्हें भी 100-दिवसीय कार्य योजना के तहत नौकरी की पेशकश की जाएगी। 
  • बंगाल की सीएम बुधवार को पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा चेक और नियुक्ति पत्र सौंपेंगी। 
  • खुर्दा रोड मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रिंकेश रे ने सोमवार को कहा कि दो जून को हुए हादसे में 278 लोगों की मौत के अलावा 1,100 लोग घायल हुए हैं।

ओडिशा में दो जून की शाम को हुआ ट्रेन हादसा

ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल के कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले कुछ डिब्बों से टकरा गए, जो उसी समय गुजर रहे थे। हादसे में एक मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। जांचकर्ता तिहरे ट्रेन दुर्घटना के पीछे संभावित मानवीय भूल, सिग्नल विफलता और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।