Move to Jagran APP

'कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा से पैसे लेते हैं ओवैसी...', अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM प्रमुख को वोट कटवा करार दिया

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर भाजपा को भरोसा है। अपने गृह व संसदीय जिला मुर्शिदाबाद में चौधरी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट को डाइवर्ट कर सकें। यह हर कोई जानता है। तेलंगाना में बदलाव का माहौल है।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 07:08 PM (IST)
Hero Image
बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ओवैसी द्वारा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को आरएसएस का कठपुतली कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को वोट कटवा करार दिया। साथ ही कहा कि वे कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा से पैसे लेते हैं।

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर भाजपा को भरोसा है। अपने गृह व संसदीय जिला मुर्शिदाबाद में चौधरी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट को डाइवर्ट कर सकें। यह हर कोई जानता है। तेलंगाना में बदलाव का माहौल है। अधीर ने कहा कि पूरा देश जानता है कि वह भाजपा से रुपये लेते हैं।

'भाजपा को अपने अंदर के भ्रष्टाचार की गंध को सूंघना चाहिए'

उन्होंने मंगलवार को मुर्शिदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा उन्हें भुगतान करती है ताकि वे कांग्रेस के वोट काट सकें और इसे (चुनावी मुकाबला) अपने लिए आसान बना सकें। अधीर ने कहा कि 'भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध' घोषित करने का दावा करने वाली भाजपा को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपने अंदर के भ्रष्टाचार की गंध को सूंघना चाहिए।

ममता पर भी साधा निशाना

जेल में बंद बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के इलाज के अनुरोध के बारे में अधीर ने कहा कि सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल को ऐसे मंत्रियों के इलाज के लिए 'दीदी(ममता बनर्जी) के चोरों के लिए सेवा' नाम से एक बार्ड स्थापित करना चाहिए। ज्योतिप्रिय को जेल में कुछ शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन समय के साथ वह सीख जाएंगे कि वहां कैसे रहना है। पार्थ चट्टोपाध्याय (जेल में बंद एक और टीएमसी के पूर्व मंत्री) ने अब सीख लिया है। एसएसकेएम उनके लिए एक पांच सितारा होटल है। यह चोरों की शरणस्थली बन गया है।

तृणमूलस नेता की हत्या पर बोले अधीर रंजन

जयनगर में स्थानीय तृणमूलस नेता की हत्या के बाद हुई हत्या पर अधीर ने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि हत्यारा कौन है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है लेकिन हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसमें इतना गोपनीय क्या है? क्या पुलिस को नहीं पता कि हत्यारा कौन है? अधीर ने कहा कि पुलिस उस व्यक्ति के बारे में कुछ क्यों नहीं कह रही है जिसे पीट-पीटकर मार डाला गया। इसका कोई जवाब नहीं है। इस हत्या से तृणमूल कांग्रेस के अंदर से ही किसी का हाथ है। आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू करने के लिए उन्हें पांच किलोमीटर दूर जला दिया गया।

यह भी पढ़ें- Synagogues closed: इजरायल-फलस्तीन युद्ध के कारण कोलकाता के तीन सिनेगाग अनिश्चितकाल के लिए बंद, कोलकाता पुलिस ने दिया निर्देश

यह भी पढ़ें- Kolkata: दो दर्जियों को मिली थी तृणमूल नेता की हत्या की सुपारी! TMC नेता सैफुद्दीन लश्कर की हत्या में कांट्रैक्ट किलिंग का एंगल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।