गंगासागर में उमड़ा तीर्थयात्रियों का सैलाब, मकर संक्रांति पर लगाई आस्था की डुबकी; सेवा शिविरों में परोसे गए लजीज पकवान
Gangasagar Mela News मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान करने गंगासागर आए तीर्थयात्रियों का यहां सेवा शिविर लगाने वालीं संस्थाओं की ओर से खूब खातिरदारी की गई। उन्हें एक से बढ़कर एक पकवान परोसे गए। महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह के नाश्ते में हमने इडली-सांभर कचौड़ी-सब्जी चिवड़ा पुलाव और जलेबी परोसी। चाय की तो पूरे दिन व्यवस्था रहती है।
जागरण संवाददाता, गंगासागर। मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान करने गंगासागर आए तीर्थयात्रियों का यहां सेवा शिविर लगाने वालीं संस्थाओं की ओर से खूब खातिरदारी की गई। उन्हें एक से बढ़कर एक पकवान परोसे गए।
देशभर से गंगासागर पहुंचे तीर्थयात्री
कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया- 'हमारा हमेशा इस बात पर विशेष ध्यान रहता है कि देश के कोने-कोने व विदेश से लंबी यात्रा कर गंगासागर आने वाले तीर्थयात्रियों को विशुद्ध, पौष्टिक, सुस्वादिष्ट व ठंड के इस मौसम में गरम भोजन मिले। हमारा मेनू बेहद व्यापक है, जिसमें बाजरे की रोटी व खिचड़ी, मकई की रोटी, सरसों का साग, आलू-गोभी-मटर, आलू पालक, हलवा-पूड़ी-सब्जी, कढ़ी इत्यादि शामिल है।'
तीर्थयात्रियों को परोसा कचौड़ी-सब्जी और चिवड़ा पुलाव
महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह के नाश्ते में हमने इडली-सांभर, कचौड़ी-सब्जी, चिवड़ा पुलाव और जलेबी परोसी। चाय की तो पूरे दिन व्यवस्था रहती है। हमने तीर्थयात्रियों को पत्तल की जगह स्टील की थाली में खाना खिलाया ताकि उन्हें घर जैसा अहसास हो। हमारा अपना विशाल रसोईघर है, जहां 100 रसोइयों की टीम चौबीसों घंटे जुटी हुई थी।तीर्थयात्रियों की सेवा में उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा व मुरारी लाल सराफ, सचिव नंदकिशोर भूतड़ा, सह सचिव दयानंद गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी मनोज जैन व विवेक अग्रवाल, मेला संयोजक बजरंग लाल खेड़िया व राजेश कुमार गुप्ता एवं राकेश शर्मा व सुशील कुमार मिमाणी समेत सदस्य दिन-रात जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- 'लेकर आते हैं पुण्य कराने...करके चले जाते हैं पाप..', बुजुर्गों को तीर्थ कराने के नाम पर मरने के लिए छोड़ जाते हैं उनके अपने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।