पीएम मोदी का कलकत्ता दौरा: बंगाल को देंगे वंदे भारत की सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम यहां हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बंगाल में पीएम मोदी 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 29 Dec 2022 02:05 PM (IST)
कोलकात्ता, राज्य ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम यहां हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बंगाल में पीएम मोदी 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इस बैठक में बंगाल, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। हालांकि बिहार से सीएम नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर नौ केंद्रीय मंत्री भी बंगाल पहुंच रहे हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी हावड़ा स्टेशन से पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ कोलकाता में नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड का निर्माण 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का भी उद्घाटन करेंगे। । राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प के अधीक्षण की समग्र जिम्मेदारी दी गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी-राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जोका, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता में विकसित किया गया है। संस्थान देश में जल, स्वच्छता और स्वच्छता पर देश में एक शीर्ष निकाय के रूप में काम करेगा, जो केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारों के लिए सूचना और ज्ञान के केंद्र के रूप में कार्य करेगा। पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंजताम किए गए हैं। हावड़ा स्टेशन के तीन प्लेटफार्म से आवाजाही को अभी से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Kolkata Weather: कोलकाता में न्यूनतम तापमान ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, सर्दी में हो रहा है गर्मी का एहसास
यह भी पढ़ें: झारखंडी अभिनेत्री रिया हत्या मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, रांची से कोलकाता आते वक्त हुआ हादसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।