Kolkata Case: कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प, 200 से अधिक गिरफ्तार; भाजपा ने बंगाल बंद का किया एलान
बंगाल में आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म व हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को बंगाल में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। छात्रों ने राज्य सचिवालय के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई। पुलिस ने उग्र भीड़ पर पथराव भी किया। सुरक्षा बलों ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया। 200 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर मंगलवार को बंगाल में छात्रों के राज्य सचिवालय मार्च (नवान्न अभियान) के दौरान पुलिस के साथ जमकर हिंसक झड़प देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: 'बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा' नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम
बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़े प्रदर्शनकारी
मार्च को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन के बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच दोपहर में अलग-अलग स्थानों से अभियान शुरू होने के साथ प्रदर्शनकारी छात्रों की भीड़ ने हावड़ा के संतरागाछी और हावड़ा ब्रिज सहित कई अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा लगाए गए बेहद मजबूत बैरिकेड्स को तोड़ दिया और आगे बढ़ने की कोशिश की।इसको लेकर पुलिस के साथ जबरदस्त झड़प हुईं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
सुरक्षा बलों पर फेंके पत्थर
कोलकाता के हेस्टिंग्स, प्रिंसेप घाट और हावड़ा मैदान इलाके में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर और ईंटें फेंकी और बैरेकेड्स को गिराकर हावड़ा में स्थित राज्य सचिवालय की ओर बढ़ने की कोशिश की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।