Move to Jagran APP

Kolkata News: संदेशखाली में फिर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, तीन टीएमसी नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की हुई मांग

Kolkata News बंगाल के संदेशखाली में कुछ इलाकों में रविवार को ताजा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जब स्थानीय लोगों ने तीन और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ये सभी निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के करीबी सहयोगी माने जाते हैं जो पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ पर हमले का कथित मास्टरमाइंड है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 17 Mar 2024 10:10 PM (IST)
Hero Image
निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के संदेशखाली में कुछ इलाकों में रविवार को ताजा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जब स्थानीय लोगों ने तीन और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इन तीन नेताओं में एक सत्तारूढ़ पार्टी के ग्राम पंचायत प्रमुख हाजी सिद्दीक मोल्ला व उसके सहयोगी जुल्फिकार मोल्ला और हासेम मोल्ला शामिल हैं।

ये सभी निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां के करीबी सहयोगी माने जाते हैं, जो पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ पर हमले का कथित मास्टरमाइंड है। शाहजहां फिलहाल सीबीआइ की हिरासत में है। इन नेताओं के खिलाफ लोगों द्वारा लगाए गए आरोप वही हैं, जिनमें स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को जबरन हड़पना, खारे पानी में प्रवाहित करके उन कृषि भूमि को अवैध रूप से मछली पालन के फार्म में बदलना और स्थानीय महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीडऩ शामिल है।

संदेशखाली में हुआ ताजा विरोध प्रदर्शन

ताजा विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब एक दिन पहले ही सीबीआइ ने शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर और उसके दो सहयोगियों मफीजुल मोल्ला और सिराजुल मोल्ला को शनिवार को नौ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों को रविवार को बशीरहाट अदालत ने पांच दिन की सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

इस बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यह मूल्यांकन करने के लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया है कि अवैध रूप से हड़पी गई भूमि को मूल मालिकों को वापस देने से पहले कैसे खेती योग्य स्थिति में वापस लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Kolkata News: CAA के दुष्प्रचार को लेकर ममता के खिलाफ थाने में शिकायत, कहा- मुख्यमंत्री सीएए को लेकर लोगों को उकसा रहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।