Move to Jagran APP

प्रदर्शनकारियों के पुल कार पर किए हमले में कई बच्चे जख्मी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : सीटू समेत अन्य दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत दो दिवसीय

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 05:01 PM (IST)
Hero Image
प्रदर्शनकारियों के पुल कार पर किए हमले में कई बच्चे जख्मी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : सीटू समेत अन्य दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को महानगर स्थित एम्ह‌र्स्ट स्ट्रीट इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे वाम समर्थकों ने एक स्कूल पुल कार पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें कई बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर पहले तो कार से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला व इसके बाद बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक व धक्का-मुक्की भी हुई। आखिरकार पुलिस ने मौके से कुल 22 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना के दौरान पुल कार में कुल 14 से 15 बच्चे सवार थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन अचानक से वे उग्र हो गए और पुल कार पर डंडों से प्रहार करने लगे। आखिरकार इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 22 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।