Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आरपी श्रीवास्तव बने कोल इंडिया के नए निदेशक कार्मिक

आरपी श्रीवास्तव ने बुधवार को कोल इंडिया के नए पूर्णकालिक निदेशक कार्मिक व इंडस्ट्रीयल रिलशंस के तौर पर पदभार ग्रहण किया।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 01 Feb 2018 02:37 PM (IST)
Hero Image
आरपी श्रीवास्तव बने कोल इंडिया के नए निदेशक कार्मिक
style="text-align: justify;">कोलकाता, राज्य ब्यूरो । आरपी श्रीवास्तव ने बुधवार को कोल इंडिया के नए पूर्णकालिक निदेशक कार्मिक व इंडस्ट्रीयल रिलशंस के तौर पर पदभार ग्रहण किया। कोल इंडिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि श्रीवास्तव इससे पहले राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआइएनएल, विशाखापत्तनम) के कार्यपालक निदेशक के पद पर तैनात थे।

इससे पहले कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास की 30 मार्च 2017 को बर्खास्तगी के बाद से यह पद प्रभार में था। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी आर आर मिश्रा के पास निदेशक कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार था।

गौरतलब है कि इस पद के लिए श्रीवास्तव ने कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियों के निदेशक कार्मिक समेत पांच प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सफलता हासिल की थी। पिछले साल अगस्त में ही उनके नाम पर मुहर लग गई थी लेकिन औपचारिकता पूरी होने के बाद उन्होंने योगदान किया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें