Move to Jagran APP

West Bengal: टिकियापाड़ा कारसेड के नजदीक रेल लाइन के किनारे बम मिलने की अफवाह से कुछ देर बाधित रही रेल सेवा

रेलवे ट्रैक की देखरेख करने वाले की नजर जब रेल लाइन के किनारे बम की तरह संदेहास्पद वस्तु पर पड़ी तो उन्होंने उच्च पदस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। रेलवे प्रशासन की ओर से हावड़ा स्टेशन से आने- जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही को ऐहतियातन रोक दिया गया।

By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Wed, 26 Oct 2022 03:35 PM (IST)
Hero Image
टिकियापाड़ा कारसेड के नजदीक रेल लाइन के किनारे बम मिलने की अफवाह से कुछ देर बाधित रही रेल सेवा
जागरण संवाददाता, कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा- खड़गपुर मार्ग पर टिकियापाड़ा कारसेड के नजदीक बुधवार सुबह रेल लाइन के किनारे बम मिलने की अफवाह के कारण करीब आधे घंटे तक रेल सेवा बाधित रही। जांच में रेल लाइन के किनारे कुछ पटाखे मिले, जो संभवतः दिवाली के दिन फोड़े गए थे। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक की देखरेख करने वाले लोगों की नजर जब रेल लाइन के किनारे बम की तरह संदेहास्पद वस्तु पर पड़ी तो उन्होंने अपने उच्च पदस्थ अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई। आनन- फानन में दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से हावड़ा स्टेशन से आने- जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही को ऐहतियातन रोक दिया गया।

घटनास्थल पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और जांच करने के बाद पता चला कि यह बम नहीं बल्कि सुतली नुमा आकार में लिपटा हुआ कुछ वस्तु है। संभवतः दिवाली के दिन छोड़े गए पटाखे का यह हिस्सा था। इसके कारण तकरीबन आधा घंटा तक अप और डाउन लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित रही। इस दौरान लोकल व लंबी दूरी की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

इस घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेल लाइन के किनारे संदेहास्पद वस्तु देखकर ऐहतिहात के तौर पर सभी ट्रेनों का परिचालन कछ देर के लिए बंद कर जांच की गई। जांच में किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला बल्कि पटाका की तरह कोई वस्तु पाया गया। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ बम का आतंक था। जांच करने के उपरांत ट्रेनों का परिचालन फिर से सुचारू कर दिया गया। चौधरी ने बताया कि इस घटना के कारण बमुश्किल 20 से 25 मिनट तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।