Move to Jagran APP

Railway Job Scam: खड़गपुर में फर्जी रेलवे भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; आरोपियों ने कबूली अपनी संलिप्तता

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) अंतर्गत खड़गपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक विशेष कार्य दल ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में खड़गपुर स्टेशन परिसर से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक रेलकर्मी और एक पूर्व रेल कर्मी शामिल है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
खड़गपुर में फर्जी रेलवे भर्ती गिरोह का भंडाफोड़। फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) अंतर्गत खड़गपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक विशेष कार्य दल ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में खड़गपुर स्टेशन परिसर से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक रेलकर्मी और एक पूर्व रेल कर्मी शामिल है। दपूरे मुख्यालय, कोलकाता द्वारा रविवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

आरपीएफ टीम ने सबीना खातून को 10,000 रुपये के साथ दबोचा

गिरफ्तार लोगों में सबीना खातून (35), रेलवे कर्मचारी दुलाब चिन्ना (49) और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी एम कोटेश्वर (62) शामिल है। इनमें दुलाब चिन्ना नीमपुरा यार्ड, खड़गपुर में आपरेटिंग विभाग में प्वाइंट्समैन-बी के रूप में कार्यरत था। सबीना खातून की ही निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ टीम ने खड़गपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सबीना खातून को 10,000 रुपये (पीड़ित द्वारा किस्त के रूप में भुगतान) के साथ दबोचा।

आरोपियों ने कबूली अपनी संलिप्तता

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में तीनों ने कथित तौर पर अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। बयान में बताया गया कि खड़गपुर में डीआरएम कार्यालय में चल रहे फर्जी भर्ती रैकेट के संबंध में कई शिकायतें मिली थीं। संदेह था कि इस रैकेट में रेलवे कर्मचारी और बाहरी लोग दोनों शामिल हैं। उपलब्ध जानकारी के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पैसे के बदले की नौकरी की पेशकश

शिकायतों के सत्यापन के बाद यह पता चला कि खड़गपुर के इंदा इलाके की रहने वाली सबीना खातून नाम की महिला, जिसे स्वीटी या पिंकी के नाम से भी जाना जाता है, वह इस रैकेट में शामिल है। वह रेलवे में नौकरी चाहने वाले लोगों से संपर्क करती है। फिर सबीना से संपर्क करने के लिए दो मुखबिरों को लगाया गया। बातचीत के दौरान उसने डीआरएम कार्यालय, खड़गपुर में रेलवे अधिकारियों के साथ संपर्क होने का दावा किया और तीन लाख रुपये के बदले में उनके लिए नौकरी की व्यवस्था करने की पेशकश की।

सबीना ने दस्तावेजों के साथ डीआरएम कार्यालय बुलाया

सबीना ने दस्तावेजों और 50,000 रुपये नकद के साथ डीआरएम कार्यालय आने को कहा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित करने का भी वादा किया और उन्हें अपने दस्तावेज़ एक निर्दिष्ट व्यक्ति के पास जमा करने की सलाह दी। इसके बाद शुक्रवार को आरपीएफ के विशेष दल ने जीआरपी के साथ मिलकर डीआरएम कार्यालय परिसर के साथ-साथ खड़गपुर स्टेशन क्षेत्र में संयुक्त निगरानी और छापेमारी अभियान चलाया।

टीम ने बरामद किया पीड़िता का बायोडाटा

इसी बीच फर्जी रेलवे नियुक्ति के शिकार एक युवक ने स्टेशन के साउथ साइड सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ टीम से संपर्क किया और सबीना खातून द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की। तत्काल संयुक्त टीम ने खड़गपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से सबीना खातून को पीडि़त से 10,000 रुपये लेते पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने दो अन्य लोगों का नाम लिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने उन दोनों के पास से पीड़िता का बायोडाटा भी बरामद किया। जीआरपी ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Exercise Tiger Triumph: भारत-अमेरिकी सेनाओं ने किया युद्धकौशल का संयुक्त अभ्यास, 25 मार्च को एक साथ मनाया होली का त्योहार

यह भी पढ़ेंः Assembly Election: आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष दर्जा, महिलाओं को एक लाख रुपये; घोषणापत्र में कांग्रेस की नौ गारंटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।