Move to Jagran APP

Ram Mandir: राम का अवतार बनना चाहते हैं पीएम मोदी, अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को राम का अवतार बनाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक मकसद के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करके उनका अपमान कर रही है। अधीर रंजन ने कहा कि राम को बड़े सोचे समझे तरीके से चुनावी मुद्दे में खींचा गया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 19 Jan 2024 10:36 PM (IST)
Hero Image
राम का अवतार बनना चाहते हैं पीएम मोदी- अधीर रंजन (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को राम का अवतार बनाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक मकसद के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करके उनका अपमान कर रही है।

अधीर रंजन ने कहा कि राम को बड़े सोचे समझे तरीके से चुनावी मुद्दे में खींचकर बदनाम किया जा रहा है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अधीर ने पीएम से सवाल किया कि क्या वह (मोदी) देश में एकमात्र हिंदू हैं? उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए हमें हिंदू विरोधी कहा जाता है तो शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा?

क्या पूरे देश में केवल पीएम मोदी ही बचे हैं जो हिंदू हैं?

सांसद अधीर रंजन ने पूछा कि क्या पूरे देश में केवल पीएम मोदी ही बचे हैं जो हिंदू हैं? बता दें कि कांग्रेस सहित आईएनडीआईए गठबंधन के अधिकतर घटक दल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकरा चुके हैं। अधीर को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था। लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्षी पार्टियां इसे भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बता रही है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बंगाल में 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में TMC, क्या है ममता की रणनीति?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।