West Bengal: शाहजहां शेख के खिलाफ संदेशखाली के लोगों में भड़का आक्रोश, बड़ी संख्या में शिकायत करने ईडी कार्यालय पहुंचे
बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के निवासी शुक्रवार को क्षेत्र के निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर कोलकाता के ईडी कार्यालय पहुंचे। शाहजहां पर लोगों की जमीन हड़पने व महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सीबीआइ जांच शुरू हुई है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के निवासी शुक्रवार को क्षेत्र के निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर कोलकाता के ईडी कार्यालय पहुंचे। शाहजहां पर लोगों की जमीन हड़पने व महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है।
हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की सीबीआइ जांच शुरू हुई है। संदेशखाली के पीडि़त दस्तावेज के साथ ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए। ईडी ने नोटिस देकर व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों से आग्रह किया था। ऐसे में जांच अधिकारियों ने सुबूतों के साथ इन सभी शिकायतों को स्वीकार कर लिया।
हाई कोर्ट के आदेश पर शिकायतें प्राप्त करने के लिए सीबीआइ ने पहले ही एक पोर्टल खोल रखा है। वहां कोई भी शिकायत कर सकता है। गौरतलब है कि शाहजहां का नाम पहले से ही राशन भ्रष्टाचार में शामिल है। वह फिलहाल जेल में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।