आरजी कर रेप-मर्डर केस पर सुनवाई शुरू, गवाह के तौर पर अदालत पहुंचे मृतका के पिता, मुख्य आरोपित को भी लाया गया
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डाक्टर से दरिंदगी मामले पर कोलकाता के सियालदह कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो गई। गवाह के तौर पर मृतका के पिता अदालत पहुंचे। मामले में मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय को भी अदालत में पेश किया गया। बता दें कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना के तीन महीने पूरे हो चुके हैं।
जेएनएन, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले पर कोलकाता के सियालदह कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो गई। गवाह के तौर पर मृतका के पिता अदालत पहुंचे। मामले में मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय को भी अदालत में पेश किया गया।
इस मामले में कुल 51 गवाह हैं। दूसरी तरफ कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में लगाई गई अभया (मृतका को दिया गया उपनाम) की सांकेतिक मूर्ति को तोड़े जाने की घटना सामने आई है।
महिला डॉक्टर से हुई दुष्कर्म घटना के तीन महीने हुए पूरे
बता दें कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना के तीन महीने पूरे हो चुके हैं। इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया था। पीटीआई के अनुसार रैली में उनके मुद्दों से सहानुभूति रखने वाले आम लोगों के एक वर्ग ने भी हिस्सा लिया। जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से शहर के बीचों-बीच स्थित एस्प्लेनेड तक रैली निकाली।खबर अपडेट की जा रही है। यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: सीबीआई की चार्जशीट पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल, पूछे 10 सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।