Move to Jagran APP

Kolkata Rape Case: सीबीआई की चार्जशीट पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल, पूछे 10 सवाल

आरजी कांड को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है। जूनियर डॉक्टरों ने इस पर सवाल उठाए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई से 10 सवाल किए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने पूछा है कि पोस्टमार्टम में दरिंदगी की शिकार महिला डाक्टर के यौनांग से जो सफेद तरल पदार्थ पाया गया था क्या उसकी परीक्षा हुई थी? चार्जशीट में इसकी रिपोर्ट का जिक्र क्यों नहीं है।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:23 PM (IST)
Hero Image
सीबीआई की चार्जशीट पर डॉक्टरों के सवाल
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर कांड की जांच को लेकर सीबीआई से 10 सवाल किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अदालत में जमा की गई चार्जशीट पर उंगली उठाई गई है।

सवालों के जरिए जांच के विभिन्न पहलुओं की अनदेखी की बात कही गई है। जूनियर डॉक्टरों ने पूछा है कि पोस्टमार्टम में दरिंदगी की शिकार महिला डाक्टर के यौनांग से जो सफेद तरल पदार्थ पाया गया था, क्या उसकी परीक्षा हुई थी? अगर हां, तो उसकी रिपोर्ट कहां है? चार्जशीट में इसका उल्लेख क्यों नहीं है?

घटनास्थल से घटना वाले दिन नमूने इकट्ठा किए जाने के बावजूद उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए लैब में क्यों भेजा गया? मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय की प्राथमिकी दर्ज होने से पहले गिरफ्तारी कैसे हो गई? अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज कराई गई? घटना की जानकारी टाला थाने को दी गई थी। चार्जशीट में इसका उल्लेख क्यों नहीं है? इसी तरह कुछ और सवाल किए गए हैं और सीबीआई से जल्द से जल्द उनका जवाब देने को कहा गया है।

रैली निकालने का एलान

इस बीच वेस्ट बंगाल जूनियर डक्टर्स फ्रंट की ओर से आगामी नौ नवंबर को विरोध रैली निकालने की घोषणा की गई है, वहीं जूनियर डॉक्टरों के एक अन्य संगठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उसी दिन जन सम्मेलन का आह्वान किया है।

वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच को आंतरिक कमेटी पर विचार कर रही सरकार

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए बंगाल सरकार आंतरिक कमेटी के गठन पर विचार कर रही है। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर मुख्य सचिव मनोज पंत के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई है। कमेटी अस्पताल के प्रिंसिपल रहते संदीप घोष की गतिविधियों की बारीकी से जांच करेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम पर जूनियर डाक्टरों द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी गौर करेगी।

आरजी कर हत्याकांड पर प्रदर्शन करने वालों ने उत्पीड़न का लगाया आरोप

आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि यहां सड़क पर किसी बात पर कहासुनी होने के बाद 70-80 लोगों ने दोपहिया वाहनों से कई किलोमीटर तक उनका पीछा किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने इस आरोप की जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।