'हमने बंगाल को कभी भी मनरेगा फंड से वंचित नहीं किया, पिछले नौ वर्षों...' साध्वी निरंजन ज्योति का TMC पर पलटवार
कोलकाता में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने टीएमसी की तरफ से मनरेगा समेत कई योजनाओं के लिए धन जारी करने की मांग पर कहा कि मनरेगा के बकाए पर मैं टीएमसी से बातचीत को तैयार हूं। मैं उनके आने का इंतजार कर रही हूं। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मैं ढाई घंटे तक टीएमसी प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करती रही लेकिन वे बैठक नहीं करना चाहते थे।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:15 PM (IST)
एजेंसी, कोलकाता। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मनरेगा फंड (MGNREGA Fund) को रोकने के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमने बंगाल को कभी भी मनरेगा फंड से वंचित नहीं किया गया। पिछले नौ वर्षों के आंकड़े यह साबित करते हैं।
'मैं टीएमसी से बातचीत को तैयार हूं'
कोलकाता में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मनरेगा के बकाए पर मैं टीएमसी से बातचीत को तैयार हूं। मैं उनके आने का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल के जिलों में मनरेगा निधि के उपयोग में विसंगतियां हैं।
LIVE: Press Conference by Smt. @SadhviNiranjan, Union Minister, @DrSukantaBJP, State President & MP, Shri @SuvenduWB, Leader of Opposition, WBLA & MLA at Salt Lake BJP Office. https://t.co/EtblGt8Uti
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) October 7, 2023
'मैं ढाई घंटे तक टीएमसी प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करती रही'
साध्वी निरंजन ज्योति ने टीएमसी की तरफ से धन जारी करने की मांग पर कहा कि मैं ढाई घंटे तक टीएमसी प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करती रही, लेकिन वे बैठक नहीं करना चाहते थे। इसके बजाय उन्होंने नाटक किया और बंगाल के लोगों को गुमराह किया।यह भी पढ़ें: 'TMC नेता मुझसे मिलने नहीं, तमाशा करने दिल्ली आए थे' साध्वी निरंजन ज्योति का महुआ मोइत्रा पर पलटवार
'केंद्र को फंड रोकने का अधिकार है'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र को फंड रोकने का अधिकार है। सबसे पहले, राज्य सरकार पीएम आवास योजना निधि के उपयोग में व्याप्त अनियमितताओं को हल करने की जरूरत है। उसके बाद धन जारी किया जाएगा।बता दें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और पश्चिम बंगाल के लिए अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत धन आवंटन में देरी का आरोप लगाते हुए टीएमसी केंद्र सरकार के खिलाफ कोलकाता में राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसका आज तीसरा दिन है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।