West Bengal: कोलकाता में शुरू हुई सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 2024 के चुनाव पर होगा मंथन
समाजवादी पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। सपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश समेत देशभर से समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 18 Mar 2023 04:23 PM (IST)
कोलकाता। समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (Two day national executive meeting) आज कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। 11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में आयोजित हो रही सपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश समेत देशभर से समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हैं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश यादव
बता दें कि बैठक की अध्यक्षता सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) कर रहे हैं। इस बैठक में पार्टी साल के अंत में होने वाले तीन हिंदी भाषी राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की रणनीति पर चर्चा करेगी।इसके अलावा बैठक में बेरोजगारी, महंगाई समेत उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग के अलावा अन्य मुद्दों पर भी पार्टी चर्चा करेगी।
बैठक में कुल 67 सदस्य हुए हैं शामिल
पार्टी सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में देशभर से सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुल 67 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अखिलेश के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, अबू आजमी, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य प्रमुख नेता हैं, जो बैठक में मौजूद हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बंद कमरे में हो रही है। फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।