Sandeshkhali Case: क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन? संदेशखाली दौरे के बाद महिला आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो मेरा मानना है कि अधिक महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ सामने आएंगी। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को बंगाल सरकार पर संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया, जहां सत्तारूढ़ टीएमसी नेताओं के कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई उपाय नहीं है।
अपने घरों से बाहर आएं महिलाएं: रेखा शर्मा
दिन के दौरान उन्होंने क्षेत्र में आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और कहा कि उनकी यात्रा वहां की महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए थी ताकि उनमें से कई बाहर आएं और अपने मन की बात कहना शुरू करें।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तो मेरा मानना है कि अधिक महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ सामने आएंगी। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।
This is what women are going through in #Sandeskhali. How can a woman CM not get effected by the pain of these poor helpless women. pic.twitter.com/NrtFtEwYJ2
— Rekha Sharma (@sharmarekha) February 19, 2024
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में उसके परिसर की तलाशी लेने गए ईडी के अधिकारियों पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि न तो जिला मजिस्ट्रेट और न ही पुलिस अधीक्षक उनसे मिलने के लिए वहां मौजूद थे।
प्रशासन और पुलिस महिलाओं की शिकायतें नहीं सुन रहे हैंं। केवल एक महिला ने सामने आकर मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। शर्मा ने कहा कि हम पीडि़तों से बात करना चाहते हैं और फिर बंगाल के राज्यपाल और फिर नई दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेंगे।
इधर टीएमसी ने एनसीडब्ल्यू की यात्रा को राजनीति से प्रेरित करार दिया। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि एनसीडब्ल्यू बंगाल का दौरा करने में तत्पर है। लेकिन उसने भाजपा शासित राज्यों का दौरा करने में इतनी तत्परता कभी नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Unrest: 'बंगाल सरकार अशांत संदेशखाली में महिलाओं की आवाज दबा रही', मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भड़कीं NCW अध्यक्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।