'संदेशखाली साजिश के पीछे सुवेंदु का हाथ, महिलाओं पर अत्याचार के आरोप झूठे', Viral Video पर बंगाल में मचा सियासी बवाल
बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जुड़ा एक स्टिंग वीडियो शनिवार को सामने आया है जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। 32 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो कथित तौर पर स्थानीय एक भाजपा नेता से बातचीत का बताया जा रहा है। वीडियो में संदेशखाली की साजिश के पीछे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ बताया गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जुड़ा एक स्टिंग वीडियो शनिवार को सामने आया है, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। 32 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो कथित तौर पर स्थानीय एक भाजपा नेता से बातचीत का बताया जा रहा है।
इसमें संदेशखाली में भाजपा के मंडल-2 अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधार कयाल को यह कहते देखा जा रहा है कि संदेशखाली की साजिश के पीछे बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ है। महिलाओं पर अत्याचार के आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।
रुपये लेकर साजिश रची गई थी
वे वीडियो में यह कहते भी दिख रहे हैं कि सुवेंदु ने उसे और क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं को संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख व तीन अन्य तृणमूल नेताओं के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाने के लिए तीन-चार स्थानीय महिलाओं को उकसाने को कहा था। रुपये लेकर इसकी साजिश रची गई थी।दैनिक जागरण ने वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की
दैनिक जागरण ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की है। तृणमूल ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि यह प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने की भाजपा की सोची-समझी साजिश थी। वीडियो के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर तृणमूल के अन्य नेता भाजपा पर हमलावर हैं। दूसरी तरफ गंगाधर कयाल ने इसे तृणमूल का षड्यंत्र बताया हैं।
बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
उन्होंने दावा किया कि टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर तृणमूल के खिलाफ शिकायत की है। वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह वीडियो तृणमूल का नाटक है। चुनाव में हार के डर से यह हथकंडा अपनाया गया है।डराकर भाजपा नेता से यह बयान लिया गया
संदेशखाली कांड को उजागर करने वाली बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्र ने भी इसे तृणमूल की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि डराकर भाजपा नेता से यह बयान लिया गया है। स्थानीय भाजपा नेतृत्व का दावा है कि गंगाधार मंडल अध्यक्ष नहीं है, बल्कि वह पार्टी का एक समर्थक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।