'संजय रॉय ने ही किया कोलकाता डॉक्टर का रेप और मर्डर', आरजी कर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट
सीबीआई इस केस को लेकर हर पहलू की जांच में जुटी है। अब इस मामले में सीबीआई ने आज सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस केस में पहले से ही हिरासत में लिए गए आरोपी संजय रॉय को ही सीबीआई ने मुख्य आरोपी बताया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी को लेकर कहा है उसने कथित तौर पर 9 अगस्त को पीड़िता के साथ अपराध किया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सीबीआई इस केस को लेकर हर पहलू की जांच में जुटी है। अब इस मामले में सीबीआई ने आज सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस केस में पहले से ही हिरासत में लिए गए आरोपी संजय रॉय को ही सीबीआई ने मुख्य आरोपी बताया है।
कोलकाता की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में कहा गया है, आरोपी संजय रॉय स्थानीय पुलिस के साथ एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी को लेकर कहा है, उसने कथित तौर पर 9 अगस्त को पीड़िता के साथ अपराध किया जब पीड़िता अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोने गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय के खिलाफ मिला सबूत
सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं किया, जिससे संकेत मिलता है कि संजय रॉय ने अकेले ही अपराध किया था। अस्पताल के सेमिनार कक्ष के अंदर महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वह आधी रात के बाद अस्पताल में अपनी मैराथन शिफ्ट के बीच आराम करने के लिए कमरे में चली गई थी। अगली सुबह एक जूनियर डॉक्टर को उसका शव मिला।CBI files charge sheet in RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case at Sealdah court today. pic.twitter.com/SoVYdf6vJg
— ANI (@ANI) October 7, 2024
सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को 9 अगस्त की सुबह 4.03 बजे सेमिनार रूम में एंट्री करते देखा गया था। वह लगभग आधे घंटे बाद कमरे से बाहर आया।
कोलकाता पुलिस को हाथ लगा ब्लूटूथ हेडफोन
कोलकाता पुलिस को घटनास्थल पर आरोपी का ब्लूटूथ हेडफोन भी मिला। सीबीआई द्वारा मामले को अपने हाथ में लेने के बाद, रॉय का लाई-डिटेक्टर टेस्ट किया गया, जहां उसने खुद को निर्दोष बताया। उसने दावा किया कि जब वह सेमिनार हॉल में दाखिल हुआ तो महिला पहले से ही बेहोश थी।जब उससे पूछा गया कि उसने घटना के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया तो उसने कहा कि महिला को घायल अवस्था में देखकर वह घबरा गया था। सीबीआई ने कथित तौर पर कहा कि वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें: RG Kar Case में बड़ा खुलासा, अस्पताल में पहले भी कई मेडिकल छात्राएं हुईं यौन शोषण की शिकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।