Move to Jagran APP

बंगाल में सीनियर छात्रों के लिए पुनः खुले स्कूल, कुछ संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम का विकल्प भी

बंगाल में कक्षा आठ से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं लेकिन फिलहाल बंगाल में प्राथमिक स्कूल नहीं खुलेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं दिए गए हैं। फिलहाल उनका स्कूल नहीं खुलेगा।

By Priti JhaEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 09:49 AM (IST)
Hero Image
बंगाल में सीनियर छात्रों के लिए पुनः खुले स्कूल,
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशों के अनुसार, बृहस्पतिवार को शहर के कई स्कूलों में प्रत्यक्ष रूप से सीनियर कक्षाएं संचालित की गईं। इसके अलावा कई अन्य स्कूलों ने, कोविड संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही, अपने परिसर खोलने का निर्णय लिया। यहां स्थित साउथ पॉइंट हाई स्कूल के प्रवक्ता कृष्ण दमानी ने बताया कि नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। प्रवक्ता ने कहा कि आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 16 फरवरी से पुनः स्कूल खुलेंगे। ला मार्टिनियर स्कूल के सचिव सुप्रियो धर ने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से आठवीं और 12वीं की कक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी।

धर ने कहा कि उनके स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर, आठवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन फरवरी से भौतिक रूप से कक्षाएं बहाल होंगी। जी डी बिड़ला शिक्षा केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सीनियर कक्षाओं के ज्यादातर छात्रों ने बृहस्पतिवार को स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “जो बच्चे भौतिक कक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहते वे वर्चुअल माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं।”

इसी प्रकार नवा नालंदा के प्रधानाध्यापक अरिजीत मित्रा ने कहा कि राज्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल कोविड से बचाव के उपाय करने के बाद 11 फरवरी से अपने परिसर खोलेंगे। छात्र संगठनों- एसएफआई और एबीवीपी ने सीनियर छात्रों के लिए कक्षाएं पुनः शुरू करने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है।

बंगाल में गुरुवार से कक्षा आठ से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं, लेकिन फिलहाल बंगाल में प्राथमिक स्कूल नहीं खुलेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं दिए गए हैं। फिलहाल उनका स्कूल नहीं खुलेगा, लेकिन महामारी की स्थिति को देखते हुए सात फरवरी से हर मोहल्ले में प्राथमिक से कक्षा सात तक के बच्चों के लिए पाड़ाया शिक्षालय नाम से कक्षा शुरू की जएगी। पाड़ाय शिक्षालय (मोहल्ले में शिक्षा केंद्र) नामक परियोजना के तहत शब्द ज्ञान, अंकगणित, कहानी सुनाना, कविता, गायन और नृत्य तथा अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी। यह शिक्षालय दिन में केवल दो घंटे चलेंगे। इस दौरान बच्चों को मिड डे मील भी दिया जाएगा। सरस्वती पूजा के बाद आइसीडीएस स्कूल खुल जाएंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।