वरिष्ठ माकपा नेता ने बंगाल पुलिस की तुलना कुत्तों से की, कहा-राज्य पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर पा रही
मोहम्मद सलीम ने कहा-विदेशी कुत्ते अपनी घ्रान शक्ति से अपराधियों को बहुत जल्द पकड़ लेते हैं। लेकिन पुलिस नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कुत्तों से तुलना करना कुत्तों का अपमान है। इधर माकपा नेता के इस बयान पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
By Priti JhaEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 10:34 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। माकपा के राज्य सचिव व वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने बंगाल पुलिस की कुत्तों से तुलना कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। माकपा नेता ने कहा कि राज्य पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। इस लिए पुलिस की जगह पर कुत्ते पाल लेना चाहिए। माकपा नेता के इस बयान पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर में एक सभा के दौरान माकपा नेता ने कहा कि बंगाल पुलिस अपराधियों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। उसे वेतन क्यों दिया जाता है। उससे बेहतर पुलिस की जगह पर कुत्ते पाल लेना चाहिए। विदेशी कुत्ते अपनी घ्रान शक्ति से अपराधियों को बहुत जल्द पकड़ लेते हैं। लेकिन पुलिस नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की कुत्तों से तुलना करना कुत्तों का अपमान है। इधर माकपा नेता के इस बयान पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
टीएमसी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि यह वही माकपा है जिसने जिसने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को तोजो का कुत्ता कहकर अपमान किया था। माकपा से इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जा सकती है। यही उसकी संस्कृति है।
माकपा नेता ने कहा कि गत 30 मार्च को विष्णुपुर थाना क्षेत्र के कंपनी पुकुर इलाके में माकपा कर्मी विद्युत मंडल का शव बरामद किया गया था। माकपा कर्मियों ने हत्या करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में माकपा कर्मियों ने युवा नेता विद्युत मंडल के हत्यारों के सजा देने की मांग को लेकर समावेश आयोजित किया। सलीम ने कहा कि पुलिस फिर भी यदि कोई कार्रवाई नहीं की तो जिले के हर थाना क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य पुलिस हेड क्वार्टर भवानी भवन का भी घेराव किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।