Shahjahan Sheikh: कम नहीं हुई शाहजहां शेख की हेकड़ी, देखें कैसे सीना तान कोर्ट में जाता दिखा TMC नेता; Video
Shahjahan Sheikh टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद भी शाहजहां की हेकड़ी कम नहीं हुई और वो सीना तान बशीरहाट कोर्ट लॉकअप में जाते हुए दिखा। दक्षिण बंगाल एडीजी सुप्रतिम सरकार ने कहा कि शाहजहां को राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। 5 जनवरी 2024 को इसी मामले में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था।
एजेंसी, कोलकाता। Shahjahan Sheikh पश्चिम बंगाल में आज राजनीतिक हलचल तेज हो रखी है। 55 दिनों से फरार चल रहा टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद भी शाहजहां की हेकड़ी कम नहीं हुई और वो सीना तान बशीरहाट कोर्ट लॉकअप में जाते हुए दिखा।
राशन घोटाले में हुई गिरफ्तारी
दक्षिण बंगाल एडीजी सुप्रतिम सरकार ने कहा कि शाहजहां को राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। 5 जनवरी 2024 को इसी मामले में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था।
#WATCH | West Bengal | TMC leader Sheikh Shahjahan brought to Basirhat Court lockup after his arrest.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
ADG (South Bengal) Supratim Sarkar said that he has been arrested in a case which happened on 5th January 2024 where ED officers were assaulted during the course of raid they… pic.twitter.com/ItD5468T3s
10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
टीएमसी नेता शाहजहां शेख को अदालत से भी झटका लगा है। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि शाहजहां शेख को आज ही बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश किया है।टीएमसी ने गिरफ्तारी पर खुद की पीठ थपथपाई, BJP का हमला
उधर, शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने खुद की पीठ थपथपाई है। पार्टी ने कहा कि यह तभी संभव हो सका जब अदालत ने मामले को मंजूरी दे दी। वहीं, भाजपा ने कहा कि ये सब कुछ एक स्क्रिप्टेड कार्य है। भाजपा ने कहा कि शाहजहां अब बंगाल पुलिस की सुरक्षित हिरासत में आ गया है, जहां उसका कुछ नहीं होगा।यह भी पढ़ें- Shahjahan Sheikh: कभी था ईंट भट्ठे पर मजदूर, अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक; पढ़ें कैसे शाहजहां शेख बना संदेशखाली में खौफ का दूसरा नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।