Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ TMC की बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने छह साल के लिए किया सस्पेंड
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख पर तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया। डेरेक ओब्रायन ने बताया कि शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से संस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया।
टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने बताया कि शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।
शाहजहां शेख गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था, लेकिन 55 दिनों बाद गुरुवार की सुबह पुलिस को कामयाबी मिली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने बताया,शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन के बाहरी इलाके में संदेशखाली से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान थाना क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से आया 'शाहजहां', बंगाल में की मजदूरी; पढ़ें ईंट भट्ठे पर काम करते-करते कैसे बना संदेशखाली का डॉन
#WATCH | TMC leader Derek O'Brien in Kolkata announces, "TMC has decided to suspend Sheikh Shahjahan from the party for six years." pic.twitter.com/AYq3wtktBR
— ANI (@ANI) February 29, 2024
10 दिनों की पुलिस हिरासत में
बकौल रिपोर्ट, शाहजहांं शेख को गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
यह भी पढ़ें: 'शाहजहां शेख को ईडी के सुपुर्द क्यों नहीं कर रही ममता सरकार', बीजेपी बोली- बंगाल पुलिस की मेहमान नवाजी में टीएमसी नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।