महाशिवरात्रि पर कोलकाता के शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हावड़ा के कालीतल्ला में विशेष पूजा व जागरण
मान्यता है कि इस शिवलिंग का आकार समय के साथ बढ़ता जा रहा है। इसी तरह खिदिरपुर इलाके में स्थित भूकैलाश शिव मंदिर में भी बाबा महादेव की पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना हुई। जबरेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते बन रह था।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Mar 2022 09:28 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता के शिव मंदिरों में मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भूतनाथ, मोटा महादेव, भूकैलाश, जबरेश्वर महादेव, नकुलेश्वर भैरव समेत सभी मंदिरों में दिनभर दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा। महादेव के जलाभिषेक के लिए सभी लालायित थे। 'हर-हर महादेव, 'जय भोलेनाथ के नारों से परिवेश भक्तिमय हो उठा था। कोलकाता के भूतनाथ मंदिर में सोमवार रात से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर के सामने बेहद लंबी कतार लग गई थी।
महाशिवरात्रि पर बाबा भूतनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया था। पास स्थित मोटा महादेव मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहां स्थित विशाल शिवलिंग को भव्य रूप से सजाया गया था। मान्यता है कि इस शिवलिंग का आकार समय के साथ बढ़ता जा रहा है। इसी तरह खिदिरपुर इलाके में स्थित भूकैलाश शिव मंदिर में भी बाबा महादेव की पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना हुई। जबरेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते बन रह था। कालीघाट मंदिर के पास स्थित नकुलेश्वर भैरव मंदिर में शिवलिंग को फूलों से बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। दिनभर बाबा नकुलेश्वर का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा।
यहां व्यवस्था से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगा है। हम भगवान शंकर से प्रार्थना करते हैं कि इस वायरस का हमेशा के लिए पूरी तरह से खात्मा कर दें क्योंकि वे बुरी शक्तियों के संहारक भी हैं। महाशिवरात्रि पर मंदिरों के साथ ही घरों में भी भगवान शंकर की आराधना की गई। लोगों ने व्रत कर रखा था। कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
हावड़ा के कालीतल्ला में शिवरात्रि पर विशेष पूजा व जागरण आयोजित, मंत्री भी हुए शरीक
जासं, कोलकाता : मध्य हावड़ा के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत कालीतल्ला इलाके में हर वर्ष की भांति इस बार भी अशोक एथलेटिक्स क्लब की ओर से मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना व माता का जागरण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय समेत तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा सदर जिलाध्यक्ष कल्याण घोष, पार्टी के जिला चेयरमैन लगनदेव सिंह व अन्य विशिष्ट लोगों ने भी शिरकत की। इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री अरूप राय ने महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना व जागरण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक की जमकर प्रशंसा की।
वहीं, अशोक एथलेटिक्स क्लब के सचिव राजन सिंह उर्फ लुड्डू ने बताया कि तकरीबन 35 वर्षों से हर साल यहां महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा व जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की ओर से इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में भोग का भी वितरण किया गया। वहीं, देर रात तक यहां भगवान भोलेनाथ का भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।