Move to Jagran APP

भारत में सिंगापुर के साइमन वोंग ने लोक कलाकारों संग किया नृत्य, दार्जिलिंग में आयोजित की गई जी-20 पर्यटन बैठक

दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है। इसमें सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग भी शामिल हुए।साइमन वोंग ने कल दार्जिलिंग में जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया। (फोटो-एएनआई)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 09:52 AM (IST)
Hero Image
भारत में सिंगापुर के साइमन वोंग ने लोक कलाकारों संग किया नृत्य
दार्जिलिंग, एएनआई। भारत इस वर्ष जी-20 बैठक की मेजबानी कर रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है।

यह बैठक एक अप्रैल से शुरू हो कर तीन मार्च तक आयोजित की जाएगी। जी-20 पर्यटन की बैठक में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग भी शामिल हुए।

साइमन वोंग ने लोक कलाकारों संग किया नृत्य

साइमन वोंग ने कल दार्जिलिंग में जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया। वह कलाकारों के साथ ताल से तला मिलाते नजर आ रहे हैं।

सिंगापुर के एचसी वोंग ने शनिवार को ट्वीट किया कि भारत में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक शानदार शाम रही।

बैठक में मूनलाइट टी पिकिंग हाइलाइट थी। दार्जिलिंग में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान जी20 प्रतिनिधियों ने चाय की पत्तियों को तोड़ने का अनुभव लिया।

तीन दिवसीय बैठकों के दौरान, विदेशी प्रतिनिधियों को चाय उद्योग, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे और साहसिक पर्यटन का अनुभव प्राप्त होगा।

चाय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "पर्यटन के लिए हमारी दूसरी बैठक दार्जिलिंग में आयोजित की गई ।

उन्होंने कहा कि जी20 प्रतिनिधियों के लिए यह एक नया अनुभव है। यहां काम करने वाले श्रमिकों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।

उन्होंने शनिवार को यहां जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक में पहले दिन के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कहा कि आने वाले वर्षों में चाय पर्यटन ओर विकास करेगा।

विभिन्न देशों के 10 राजदूतों ने लिया भाग

दार्जिलिंग, हिमालय की रानी और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, G20 के मुख्य कोऑर्डनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला, पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह सहित विभिन्न देशों के लगभग 10 राजदूतों ने दूसरे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के पहले दिन सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में कार्यक्रम में भाग लिया।

यह भी पढ़ें- RLV LEX Mission: डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना के साथ इसरो का आरएलवी लेक्स मिशन रहा सफल

पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

बता दें कि जी20 पर्यटन कार्य समूह की यह दूसरी बैठक है। दार्जिलिंग में हुई बैठक में इस क्षेत्र के पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई थी।

टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक एक से तीन अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में आयोजित की जा रही है।

भारत की ओर से बैठक में केंद्रीय पर्यटन, संस्‍कृति और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी भी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Today Top News Updates: आज इन खबरों पर रहेगी आपकी नजर, जो आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।