Move to Jagran APP

Kolkata News: पुरी जा रही धौली एक्सप्रेस के चक्के से धुआं निकलने से मचा हड़कंप, कई यात्री ट्रेन से नीचे उतरे

Kolkata News हावड़ा के शालीमार से पुरी जा रही अप धौली एक्सप्रेस के एक बोगी के चक्के से धुंआ निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग बोगी से नीचे उतर आए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस मामले को लेकर बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई। सिर्फ चक्के से धुआं निकला था।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 13 Nov 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
हावड़ा के शालीमार से पुरी जा रही अप धौली एक्सप्रेस के एक बोगी के चक्के से निकला धुंआ
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा के शालीमार से पुरी जा रही अप धौली एक्सप्रेस के एक बोगी के चक्के से धुंआ निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग बोगी से नीचे उतर आए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह अप धौली एक्सप्रेस शालीमार से पुरी के लिए रवाना हुई। अंदुल स्टेशन पार करने के बाद रेलवे पुल संख्या 17 के पास ट्रेन के तीसरे डिब्बे के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। तभी ट्रेन रुक गई। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्रियों में आतंकित हो गए।

ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं

कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। रेल अधिकारियों ने माना कि ब्रेक शू के पहिये से चिपक जाने के कारण घर्षण के कारण धुआं निकला है। हालांकि आधे घंटे के बाद इंजीनियरों ने ब्रेक शू की मरम्मत कर दी और ट्रेन फिर से पुरी के लिए रवाना हो गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई। सिर्फ चक्के से धुआं निकला था।

यह भी पढ़ें- West Bengal: दक्षिण 24 परगना में TMC नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें- West Bengal: काली पूजा और दिवाली के बाद जहरीली हुई कोलकाता की हवा, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।