National Voters Day: बंगाल में पीएम मोदी के भाषण को रोकने से नाराज हुईं स्मृति ईरानी, ममता सरकार पर बोला जोरदार हमला
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पीएम मोदी जब बड़ी संख्या में युवाओं को संबोधित कर रहे थे उस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने संबोधन की स्क्रीनिंग रोक दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी आवश्यक मंजूरी होने के बाद भी प्रसारण में बाधा डाली गई।उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।
एएनआई, कोलकाता। National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर में बड़ी संख्या में युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को संबोधित किया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पीएम मोदी जब बड़ी संख्या में युवाओं को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने संबोधन की स्क्रीनिंग रोक दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी आवश्यक मंजूरी होने के बाद भी प्रसारण में बाधा डाली गई।
बंगाल में घोंटा जा रहा लोकतंत्र का गलाः मालवीय
मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने वैध अनुमति के बावजूद पूरे बंगाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार मतदाताओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की स्क्रीनिंग रोक दी। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: PM Modi और अमित शाह चाहें तो मेरा बेटा..., पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
WB police, on instructions of Mamata Banerjee, stopped screening of Prime Minister Modi’s address to first time voters, on the occasion of National Voters Day, across Bengal, despite valid permissions.
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 25, 2024
Shame on Mamata Banerjee for throttling democracy. She must be ousted, to… pic.twitter.com/JuXlDJ1e88
सीएम ममता पर हमलावर हुईं केंद्रीय मंत्री
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राम भक्तों पर पथराव किया गया तो पुलिस कहीं नजर नहीं आई, लेकिन पीएम मोदी की युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की लाइव स्क्रीनिंग को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों से सनातन धर्म और भगवान राम के प्रति आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं का अनादर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?
पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। पीएम ने कहा कि एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा और इसी के साथ दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। पीएम ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया और आगे भी ऐसे फैसले होते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः National Voters Day: 'भारत का तेज विकास करने वालों को दें अपना पहला वोट', PM मोदी ने देश के युवा वोटर्स से कही दिल की बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।